लखनऊ :राजधानी के मलीहाबाद के नवीनगर में बुधवार रात एक खाली मकान में युवक का शव मिला. युवक के पिता ने प्रेम प्रसंग में हत्या आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने पहले उसके बेटे की हत्या की फिर फंदे से लटका दिया. बता दें कि युवक ने घटना वाली रात ही सोशल मीडिया पर प्रेमिका संग तीन वीडियो पोस्ट किए थे. आरोप है कि इससे नाराज युवती के परिजनों ने युवक की हत्या कर दी.
मृतक रवि के पिता सुरेश पीआरडी में गार्ड हैं. बुधवार रात वह ड्यूटी पर थे तभी उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर बेटे की हत्या की जानकारी दी. रवि का शव गांव में एक खाली मकान में मिला. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. छानबीन के दौरान मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की हत्या की गई है. साथ ही कहा कि हत्या के पीछे उसके बेटे का एक युवती से प्रेम संबंध है. युवती आरोपियों के परिवार की है. उसके बेटे को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी.
पुलिस की जांच में पता चला कि बुधवार रात ही रवि ने अपनी प्रेमिका के साथ 3 वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किए थे. मृतक के घरवालों का कहना है कि इसी के बाद आरोपी आए और रवि के बड़े भाई पंकज को बुलाया. आरोपियों ने खाली पड़े मकान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देखो यही है रवि. मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे के साथ मारपीट की गई फिर हत्या कर दी गई. मोहल्ले के लोगों ने घटना से पहले खाली मकान से कुछ लोगों को भागते हुए देखा है.