नालंदा: नालंदा में अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. बाइक सवार भाई-बहन को तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने पीछे से कुचल दिया. घटनास्थल पर बाइक चला रहे भाई की मौत हो गयी. जबकि बहन की हालात नाज़ुक बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक का शव पुलिस कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृत युवक का फाइल फोटो (ETV Bharat) हादसे का शिकार कौन हुआः मृतक की पहचान नूरसराय बाराखुर्द गांव निवासी देवानंद पासवान के 25 वर्षीय पुत्र तूफान पासवान के रूप में की गयी. घायल युवती, थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां गांव निवासी मनोज कुमार की पुत्री माधुरी कुमारी है. सदर अस्पताल बिहारशरीफ में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक तूफान पासवान और माधुरी कुमारी रिश्ते में ममेरा-फुफेरा भाई बहन हैं.
कैसे हुआ हादसाः घटना नूरसराय के चौहान मोड़ के समीप की है. माधुरी कुमारी की आज सिपाही भर्ती की परीक्षा थी. सेंटर शेखपुरा में पड़ा था. भाई, बाइक से बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से लेकर जा रहा था. उस वक्त जिले में बारिश हो रही थी. इसी क्रम में पीछे तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया. चालक फरार है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच स्थानीय लोगों के सहयोग इलाज के लिए भेजा.
"तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने भाई-बहन को कुचल दिया. भाई की मौके पर ही मौत हो गई और बहन को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. ट्रैक्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- रजनीश कुमार रॉय, नूरसराय थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंःमॉनसून ने छीन ली खुशियां, मौत बनकर आई आंधी, दो युवकों पर गिरा पेड़, दोनों की गई जान - Nalanda Accident