झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिता के श्राद्धकर्म को लेकर तालाब में स्नान करने गया था युवक, पत्नी के सामने ही पानी में डूब गया - Youth Drowns In Water In Lohardaga - YOUTH DROWNS IN WATER IN LOHARDAGA

Young man dies after drowning in Pond. लोहरदगा में एक हृदय विदारक घटना हुई है. पिता के श्राद्धकर्म के दौरान तालाब में डूबने से पुत्र की भी मौत हो गई है.

Young Man Dies After Drowning In Pond
लोहरदगा में तालाब में डूबने से युवक की मौत. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 1:45 PM IST

लोहरदगाःजिले के कुडू थाना क्षेत्र के ओपा गांव स्थित नया पोखरा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने पिता के श्राद्धकर्म को लेकर तालाब में स्नान करने के लिए पानी में उतरा था. इस दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है.

नौ दिन पहले हुई थी पिता की मृत्यु

जानकारी के अनुसार ओपा गांव निवासी रमेश्वर साहू की नौ दिन पहले मृत्यु हुई थी. दिवंगत रमेश्वर साहू का पुत्र सूरज साहू 9वीं तिथि के श्राद्धकर्म को लेकर तालाब में स्नान करने उतरा था. इसी क्रम में सूरज साहू (35) की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई.

घटना के वक्त सूरज की पत्नी भी तालाब के समीप थी. पत्नी का कहना है कि स्नान करने के दौरान सूरज अचानक गहरे पानी में चला गया. इस कारण वह डूब गया. लेकिन ग्रामीणों के अनुसार सूरज एक अच्छा तैराक भी था. घटना के बाद सूरज की पत्नी ने मामले की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी.

इसके बाद परिजन और ग्रामीण तालाब पहुंचे और सूरज को पानी से निकालकर लोहरदगा सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Death due to drowning

लोहरदगा में नहाने के दौरान डोभा में डूबने से 12 वर्षीय छात्रा की मौत

Lohardaga News: लोहरदगा में ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, तैराकों का लगा जमावड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details