गुमलाः जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने के मामले पर दो आरोपियों को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हेमंत गुप्ता और राम अवतार साहू शामिल है. इसकी पुष्टि चैनपुर एसडीपीओ ललित कुमार मीणा ने की है.
गैस एजेंसी संचालक से की थी लेवी की डिमांड
एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुमला जिला अंतर्गत पीएलएफआई नक्सली परमेश्वर गोप के नाम से लेवी मांगने ओर नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला 2 जनवरी को प्रकाश में आया था. मामले में गैस एजेंसी के संचालक राजेश कुमार केसरी ने थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की थी.
डुमरी से हेमंत की हुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ ललित कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू की गई थी. इस क्रम में शक के आधार पर डुमरी के हेमंत गुप्ता को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. हेमंत गुप्ता ने बताया कि एक महिला की चोरी की फोन उसके हाथ लगी थी. जिसका सिम कार्ड उसके पास था. लेवी मांगने के लिए वह उसी नंबर का उपयोग करता था.
निशानदेही पर राम अवतार साहू भी धराया
आरोपी हेमंत गुप्ता ने पुलिस की पूछताछ में आगे बताया कि किसी मामले को लेकर वर्ष 2020 में जब वह जेल में बंद था तो पहाड़ी चिता नक्सली ग्रुप के एरिया कमांडर राम अवतार साहू से उसकी मुलाकात हुई थी. जेल से छूटने के बाद दोनों ने मिलकर लेवी वसूलने का योजना बनायी थी. हेमंत गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने राम अवतार साहू को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एंड्राइड मोबाइल जब्त किया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
पुलिस की छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अनुज कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार और एसएसबी के सशस्त्र बल शामिल थे. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि पहाड़ी चीता संगठन के गिरफ्तार अपराधी रामावतार साहू के खिलाफ लूट, हत्याकांड, लेवी सहित कुल 18 मामले पूर्व में थाने में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-