ETV Bharat / state

कोहरे का असरः राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन 8-10 घंटे तक चल रहे हैं लेट, यात्री परेशान - PASSENGERS UPSET DUE TO FOG

कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कोडरमा में राजधानी समेत कई ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रहे हैं.

PASSENGERS UPSET DUE TO FOG
कोहरे का रेल परिचालन पर असर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 24 hours ago

कोडरमा: राज्य में कोहरे की वजह से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित है, वहीं इसकी वजह से रेल यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण कोडरमा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों की ओर जाने वाली अप और डाउन लाइन की लगभग आधे दर्जन ट्रेन 8 से 10 घंटे तक लेट से चल रहे हैं.

कोडरमा रेलवे स्टेशन हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल लाइन से जुड़ा हुआ है. बिहार से सटे होने के कारण बिहार के नवादा, रजौली, फतेहपुर व झारखंड के हजारीबाग, रामगढ़, बरही, चौपारण जैसी जगहों से लोग भारी संख्या में ट्रेन पकड़ने कोडरमा आते हैं. ऐसे में ट्रेन लेट होने के कारण इन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह 5 बजे से ही कोडरमा स्टेशन आ गए. लेकिन स्टेशन आने पर मालूम हुआ कि उनकी ट्रेन 5 से 6 घंटे देर से आएगी. जिससे यात्री काफी परेशान हैं.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

कई यात्रियों ने बताया कि उनका घर कोडरमा से दूर होने के कारण वे समय से 1 घंटे पूर्व ही स्टेशन पहुंच गए. अब ट्रेन के इतने लेट होने से और इतनी ज्यादा ठंड के कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. वहीं कई छात्र भी ट्रेन लेट होने की वजह से परेशान दिखे. छात्रों ने बताया कि उन्हें रांची जाना है और कॉलेज में क्लास अटेंड करना था, पर ट्रेन लेट होने के कारण उनकी आज की पढ़ाई छूट जाएगी. वहीं कई लोगों ने ट्रेन लेट होने के कारण सड़क मार्ग भी अपना लिया है.

इधर कोडरमा रेलवे स्टेशन के पूछताछ संचालक ने बताया कि वैसे तो कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हैं, पर जो मुख्य ट्रेनें लेट है, उनमें 12365 पटना-रांची जनसताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे, 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटे, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 8 घंटे और 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 4 घंटे लेट से चल रही है.

ये भी पढ़ें- पलामू के इस स्टेशन पर हो गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की मांग

पलामू से होकर गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डेट और समय

वंदे भारत और पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें कौन से स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी दोनों ट्रेन

कोडरमा: राज्य में कोहरे की वजह से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित है, वहीं इसकी वजह से रेल यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण कोडरमा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों की ओर जाने वाली अप और डाउन लाइन की लगभग आधे दर्जन ट्रेन 8 से 10 घंटे तक लेट से चल रहे हैं.

कोडरमा रेलवे स्टेशन हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल लाइन से जुड़ा हुआ है. बिहार से सटे होने के कारण बिहार के नवादा, रजौली, फतेहपुर व झारखंड के हजारीबाग, रामगढ़, बरही, चौपारण जैसी जगहों से लोग भारी संख्या में ट्रेन पकड़ने कोडरमा आते हैं. ऐसे में ट्रेन लेट होने के कारण इन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह 5 बजे से ही कोडरमा स्टेशन आ गए. लेकिन स्टेशन आने पर मालूम हुआ कि उनकी ट्रेन 5 से 6 घंटे देर से आएगी. जिससे यात्री काफी परेशान हैं.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

कई यात्रियों ने बताया कि उनका घर कोडरमा से दूर होने के कारण वे समय से 1 घंटे पूर्व ही स्टेशन पहुंच गए. अब ट्रेन के इतने लेट होने से और इतनी ज्यादा ठंड के कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. वहीं कई छात्र भी ट्रेन लेट होने की वजह से परेशान दिखे. छात्रों ने बताया कि उन्हें रांची जाना है और कॉलेज में क्लास अटेंड करना था, पर ट्रेन लेट होने के कारण उनकी आज की पढ़ाई छूट जाएगी. वहीं कई लोगों ने ट्रेन लेट होने के कारण सड़क मार्ग भी अपना लिया है.

इधर कोडरमा रेलवे स्टेशन के पूछताछ संचालक ने बताया कि वैसे तो कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हैं, पर जो मुख्य ट्रेनें लेट है, उनमें 12365 पटना-रांची जनसताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे, 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटे, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 8 घंटे और 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 4 घंटे लेट से चल रही है.

ये भी पढ़ें- पलामू के इस स्टेशन पर हो गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की मांग

पलामू से होकर गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डेट और समय

वंदे भारत और पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें कौन से स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी दोनों ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.