खूंटीः सूबे के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने शुक्रवार को खूंटी में कल्याण विभाग द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयों और जनजातीय बालक एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने खूंटी के बिरसा मुंडा जनजातीय बालिका छात्रावास में रह रही छात्राओं से सीधा संवाद किया और छात्राओं की प्रतिभा और रुचि के आधार पर करियर बनाने की सलाह दी.
छात्रों के साथ मंत्री ने किया संवाद
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा बिरसा कॉलेज की छात्राओं से सीधा संवाद कर उनके रहने और खाने के इंतजाम के बारे में जानकारी ली. इस दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने छात्रावास की समस्याओं से संबंधी एक ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा. छात्रों ने छात्रावास में पेयजल, लाइब्रेरी, रसोइया और अन्य समस्याओं से अवगत कराया.कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के भवन की रिपेयरिंग, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण समेत अन्य सुविधाओं को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया.
छात्रावास में भोजन की होगी व्यवस्था
इस दौरान मंत्री ने छात्राओं से कहा कि जल्द ही छात्रावास में खाने की व्यवस्था करायी जाएगी. किसी भी छात्रा को अपने घर से चावल-दाल और सब्जी लेकर आने की जरूरत नहीं है. छात्रावास में एक वार्डन की बहाली होगी और प्रोटीन युक्त भोजन मिलेगा.
![Minister Chamra Linda In Khunti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/jh-khu-03-chamra-avb-jh1003_07022025190536_0702f_1738935336_594.jpg)
उलिहातू की स्कूल बिल्डिंग होगी रिपेयरिंग
कल्याण मंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का स्कूल बिल्डिंग जर्जर है. विद्यालय भवन की जल्द रिपेयरिंग करायी जाएगी. साथ ही वहां सुविधाएं बेहतर होंगी. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के गांव में किसी भी तरह की परेशानी हुई तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कल्याण विभाग के बैंक खाता से लाखों रुपए गायब! जानें, कैसे हुई अवैध निकासी - SCAM IN PALAMU