रांचीः आम लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए इन दिनों कांग्रेस कोटे के मंत्री जनता दरबार लगा रहे हैं. कांग्रेस भवन में हर महीने अनिवार्य रुप से मंत्रियों को जनता दरबार लगाने का निर्देश पार्टी आलाकमान की ओर से दिया गया है.
इसी के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य एवं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जन समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस भवन में जनता दरबार लगाया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की मौजूदगी में आयोजित इस जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने लोगों की परेशानी को सुना.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के समक्ष 40 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. जिसका उन्होंने तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों से बात कर समाधान का रास्ता निकालने का निर्देश दिया. खास बात यह कि स्वास्थ्य मंत्री के जनता दरबार में विभागीय समस्या से इतर लोगों ने दूसरे विभाग और निजी परेशानी से अवगत कराते रहे. यहां आए कुल 40 मामलों में स्वास्थ्य संबंधी आठ, जमीन संबंधित तीन, थाना विवाद के दो, स्थानांतरण के दो, नौकरी के सात मामलों के अलावा मंईंयां सम्मान, अबुआ आवास विभागीय कार्रवाई सहित अन्य मामले आए.
📍कांग्रेस भवन, रांची
— INCJharkhand (@INCJharkhand_) January 7, 2025
" जनता दरबार" में लोगों की समस्याओं का समाधान करती माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ @IrfanAnsariMLA, साथ में प्रदेश अध्यक्ष श्री @MahtoKeshavINC, विधायक श्री नमन विसेल कोंगाड़ी... pic.twitter.com/akulvZ68SP
दोषी लोगों पर होगी कारवाई, जल्द दुरुस्त होगा विभाग- स्वास्थ्य मंत्री
इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि कुछ शिकायतें चिकित्सक की लापरवाही का आई हैं, अगर मामला सही होगा तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा. राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जनता के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानकर उसका निराकरण करना है. झारखंड के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रखना है पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना है, एक सप्ताह के बाद परिणाम दिखना शुरू हो जाएगा.
मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के भी पूर्व के कुछ मामले सामने आए हैं उसकी जांच कराई जाएगी, अगर कोई दोषी निकलता है तो उस पर कार्रवाई होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस लोगों के जीवन शैली को सरल बनाने का प्रयास करती है. इसी प्रयास के तहत जनता दरबार की पहल की गई है. हमें जनता का प्रति जवाबदेह और संवेदनशील होना होगा तभी लोगों के जीवन में बदलाव आएगा.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर शुरू हुआ जनता दरबार, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सुनी शिकायत
इसे भी पढ़ें- तमाड़ में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांवः जनता दरबार में ली विपक्ष की चुटकी, कहा- भाषण न दें समस्या लिखकर दीजिए
इसे भी पढ़ें- Deoghar News: जनता दरबार लगाकर उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्या, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन