उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO; घर में घुसते ही हाईटेंशन तार से छू गया बांस, झटके में जमीन पर गिरा 35 साल का युवक, मौत - Mahoba News - MAHOBA NEWS

महोबा में करंट से एक युवकी की 22 सेकेंड में मौत (man dead by electric sock) हो गई. बांस लेकर जा रहे युवक को जोरदार करंट का झटका लग गया. बताया जा रहा है कि तार से बांस में करंट उतर आया था.

युवक ने 22 सेकेंड में तड़पकर दम तोड़ा
युवक ने 22 सेकेंड में तड़पकर दम तोड़ा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 5:38 PM IST

युवक ने 22 सेकेंड में तड़पकर दम तोड़ा (वायरल वीडियो : सोशल मीडिया)

महोबा :यूपी के महोबा में एक परिवार में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. करंट की चपेट में आ जाने से युवक ने तड़पकर दम तोड़ दिया. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो लगभग 20 सेकेंड का है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया, वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताते हैं कि युवक बांस मंदिर में झंडा लगाने के लिए लेकर आया था.

जानकारी के मुताबिक, युवक के करंट लगने की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एक युवक घर के बाहर बर्तन लिए दिखाई दे रहा है. वहीं, दो युवक घर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इस दौरान एक महिला भी घर के सामने मौजूद है. वहीं, तीसरा युवक हाथ में बांस लेकर घर के अंदर प्रवेश कर रहा है. वीडियो में युवक नंगे पैर दिखाई दे रहा है. बांस के तार में छूते ही युवक को जोरदार करंट लगता है और वह गिर पड़ता है. पूरा वीडियो करीब 22 सेकेंड का है. युवक का नाम देवेंद्र (35) बताया जा रहा है.

परिजन सर्वेश राजपूत ने बताया कि मंगलवार दोपहर चांदों गांव का रहने वाला देवेंद्र (35) वर्ष यशोदा नगर में रहने वाले अपने ममेरे भाई सुरेन्द्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. सभी लोग घर में मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि देवेंद्र मंदिर में झंडा ले जाने के लिए बड़ा बांस लेकर घर के मुख्य गेट में प्रवेश करने लगा, तभी मकान के ऊपर से निकली 33 केवी विद्युत लाइन से बांस टच हो गया. हाईटेंशन लाइन से बांस के टच होते ही उसमें विद्युत करंट उतर आया. आनन फानन में परिजन अचेत अवस्था में उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले गए, जहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की महज 22 सेकेंड में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें : WATCH : पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के वायरल वीडियो से पुलिस की किरकिरी, जानें क्या है मामला - Former MLC Haji Iqbal

यह भी पढ़ें : WATCH: चांदी मंदिर-सोने की मूर्तियां, नहीं देखा होगा कहीं अंबानी फैमिली के लाडले बेटे की शादी जैसा इनविटेशन कार्ड - Anant Radhika Wedding Invitation

Last Updated : Jul 3, 2024, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details