चंदौली: जिले के सकलडीहा कोतवाली के खड़ेहरा गांव के पास मंगलवार रात एक डंफर ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया. इससे एक युवक की मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर युवक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर घंटो अड़े रहे. सूचना पर एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान सकलडीहा से चहनिया मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
जानकारी के अनुसार, बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के समीप महगांव शिवपुर निवासी लालजी राम का एकलौता पुत्र 26 वर्षीय विनोद राम और उसी गांव का नंदन राजभर पुत्र मुंशीराय एक साथ बाइक से सकलडीहा से घर जा रहे थे. खडे़हरा गांव के समीप फोर लेन सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था की डंफर तेज रफ्तार से पीछे से बाइक सवार को कुचल दिया. इससे विनोद राम की मौके पर मौत हो गई. वहीं, नंदन राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, ग्रामीणों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने डंफर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर जमकर हल्ला मचाने लगे. साथ ही डंफर का शीशा भी तोड़ दिया. सूचना मिलते ही एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज कई थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. साथ ही देर रात तक ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
इस पूरे मामले पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को हर संभव सहयेाग दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: चंदौली की नहर में पलटी अनियंत्रित कार; देखते ही देखते नहर में समाई, देखें कैसे बची 5 लोगों की जान
यह भी पढ़ें: चन्दौली में वाल पेंटिंग कर रहे युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर, घायल पेंटर को अस्पताल में कराया गया भर्ती