आगरा: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने टोरेंट पावर को 205 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है. जिससे टोरेंट पावर के अधिकारियों में खलबली मच गई है. नोटिस में लिखा है कि टोरेंट पावर ने शहरी क्षेत्र में डीवीवीएनएल के 13500 बकाएदार उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दे दिए हैं.
डीवीवीएनएल ने इसका सर्वे कराया. पता चला कि शहर के इन उपभोक्ताओं पर डीवीवीएनएल का लगभग 205 करोड़ का बकाया चला आ रहा है.
बता दें कि डीवीवीएनएल के शहरी क्षेत्र में लगभग 50 हजार बकाएदार उपभोक्ता हैं. जिन पर लगभग करोड़ों का बकाया चला आ रहा है. जब शहर की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था टोरेंट पावर को मिला तो बकाया बिल की उपभोक्ताओं से वसूली की टोरेंट पावर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जब इन उपभोक्ताओं ने बिल बकाए की धनराशि जमा नहीं की तो टोरेंट पावर के अधिकारियों से बकाया जमा करने के लिए कहा गया था.
इसके बाद डीवीवीएनएल और टोरेंट पावर ने सन 2021-22 में ऐसे बकायेदारों का संयुक्त रूप से सर्वे किया, जिसमें ही 13,500 ऐसे बकाएदारों को चिह्नित किया गया. जिन्हें टोरेंट पावर ने बिना बकाया बिल वसूले ही कनेक्शन दे दिए. डीवीवीएनएल का इन्हीं उपभोक्ताओं पर 205 करोड़ का बकाया चला आ रहा था. जिन्हें टोरेंट पावर ने कनेक्शन दिए हैं. इसलिए डीवीवीएनएल ने टोरेंट पावर से बकाया जमा कराए जाने के लिए कहा. मगर, यह परिणाम शून्य ही रहे.
कनेक्शन काटने पर हुआ था हंगामा: यूपी सरकार ने वर्ष 2024 में एक मुश्त समाधान योजना आने पर डीवीवीएनएल और टोरेंट पावर ने बकाया जमा कराए जाने के लिए बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए. इसके बाद हंगामा शुरू हुआ. डीवीवीएनएल और टोरेंट ने विरोध के चलते कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई रोक दी. तब से लेकर अब तक डीवीवीएनएल टोरेंट पावर को दो बार नोटिस दे चुका है. इस बीच में बकाएदारों से महज चार करोड़ की वसूली हुई है.
टोरंट पावर को दो बार नोटिस: डीवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता व टोरेंट पावर प्रभारी विपिन गंगवार ने बताया कि 13,500 बकाएदार उपभोक्ताओं से बकाया बिल की धनराशि की वसूली की जिम्मेदारी टोरेंट पावर को दी गई थी. इसके बाद भी टोरेंट पावर ने बकाया बिल की वसूली नहीं की. टोरेंट पावर ने बकायेदार उपभोक्ताओं को कनेक्शन भी दे दिए हैं. इन्हीं उपभोक्ताओं पर 205 करोड़ रुपये का बकाया है. जिसे जमा कराए जाने के लिए टोरेंट को दो बार नोटिस दिए गए हैं.
संयुक्त कार्रवाई जारी: टोरेंट पावर आगरा के उपाध्यक्ष शैलेश देसाई ने बताया कि डीवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता विपिन गंगवार की ओर से एक पत्र मिला है. जिसका जवाब दे दिया गया है. इस मामले में डीवीवीएनएल और टोरेंट पावर की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में 78.27 लाख रुपए का घोटाला; जांच समिति ने स्वीकारी गड़बड़ी