ETV Bharat / state

अयोध्या में आज सार्वजनिक छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद; यूपी के इन 8 जिलों में रह रहे दिल्ली के वोटर्स को भी मिला अवकाश - UP HOLIDAY

मिल्कीपुर उपचुनाव: उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध को राज्यपाल ने दी अपनी मंजूरी, फिर देर रात जारी हुए आदेश.

up today holiday news.
यूपी में आज कई जिलों में छुट्टी घोषित की गई. (photo credit: getty image)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 6:33 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 10:51 AM IST

लखनऊ/अयोध्या: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते यूपी के 8 जिलों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसी तरह से यूपी सरकार की ओर से अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के चलते सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में पहले ही सवैतनिक अवकाश घोषित हो चुका है. अब छह और जनपदों में रह रहे या काम कर रहे दिल्ली के वोटर्स के लिए सवैतनिक छुट्टी का एलान किया गया है.


इन जिलों में आज सवैतनिक अवकाशः दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आज बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ जिलों में कार्यरत दिल्ली के मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश मिलेगा. इसकी घोषणा देर शाम सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कर दी गई. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए अनुरोध पर विचार करते हुए राज्यपाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख के तहत इस अवकाश को मंजूरी दी है. इस आदेश के तहत, इन जिलों में काम करने वाले ऐसे मतदाता, जिनका मतदान केंद्र दिल्ली में है, चुनाव के दिन अवकाश लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

up today holiday news.
छह जिलों में घोषित किया गया सवैतनिक अवकाश. (photo credit: up government order copy.)



सभी दफ्तरों में कड़ाई से आदेश का पालन होगाः राज्य सरकार ने सभी नियंत्रक प्राधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि दिल्ली में मतदान करने वाले मतदाता किसी बाधा के बिना अपना वोट डाल सकें.

गौरतलब है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख के तहत, चुनाव वाले राज्य में कार्यरत मतदाताओं को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश देने का प्रावधान है. इससे पहले, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद को इस सूची में शामिल किया गया था, लेकिन अब सरकार ने इसे विस्तार देते हुए छह और जिलों को इसमें जोड़ा है.


अयोध्या में सार्वजनिक अवकाश घोषितः मिल्कीपुर उपचुनाव के चलते अयोध्या में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के मुताबिक पांच फरवरी को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. कोषागार समेत सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. कचहरी में भी अवकाश रहेगा. डिग्री कॉलेजों और स्कूलों में भी अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ेंः IIT BHU ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड; छात्र को मिला 2.20 करोड़ का सालाना पैकेज, मल्टीनेशनल कंपनियां कर रहीं हायरिंग

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दौड़ के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लखनऊ/अयोध्या: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते यूपी के 8 जिलों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसी तरह से यूपी सरकार की ओर से अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के चलते सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में पहले ही सवैतनिक अवकाश घोषित हो चुका है. अब छह और जनपदों में रह रहे या काम कर रहे दिल्ली के वोटर्स के लिए सवैतनिक छुट्टी का एलान किया गया है.


इन जिलों में आज सवैतनिक अवकाशः दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आज बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ जिलों में कार्यरत दिल्ली के मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश मिलेगा. इसकी घोषणा देर शाम सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कर दी गई. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए अनुरोध पर विचार करते हुए राज्यपाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख के तहत इस अवकाश को मंजूरी दी है. इस आदेश के तहत, इन जिलों में काम करने वाले ऐसे मतदाता, जिनका मतदान केंद्र दिल्ली में है, चुनाव के दिन अवकाश लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

up today holiday news.
छह जिलों में घोषित किया गया सवैतनिक अवकाश. (photo credit: up government order copy.)



सभी दफ्तरों में कड़ाई से आदेश का पालन होगाः राज्य सरकार ने सभी नियंत्रक प्राधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि दिल्ली में मतदान करने वाले मतदाता किसी बाधा के बिना अपना वोट डाल सकें.

गौरतलब है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख के तहत, चुनाव वाले राज्य में कार्यरत मतदाताओं को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश देने का प्रावधान है. इससे पहले, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद को इस सूची में शामिल किया गया था, लेकिन अब सरकार ने इसे विस्तार देते हुए छह और जिलों को इसमें जोड़ा है.


अयोध्या में सार्वजनिक अवकाश घोषितः मिल्कीपुर उपचुनाव के चलते अयोध्या में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के मुताबिक पांच फरवरी को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. कोषागार समेत सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. कचहरी में भी अवकाश रहेगा. डिग्री कॉलेजों और स्कूलों में भी अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ेंः IIT BHU ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड; छात्र को मिला 2.20 करोड़ का सालाना पैकेज, मल्टीनेशनल कंपनियां कर रहीं हायरिंग

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दौड़ के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated : Feb 5, 2025, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.