महाकुंभ 24वां दिन; PM मोदी आज संगम में लगाएंगे पुण्य की डुबकी, सीएम योगी-डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 5, 2025, 6:36 AM IST
|Updated : Feb 5, 2025, 7:01 AM IST
प्रयागराज: महाकुंभ का आज 24वां दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में रहेंगे. वह सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष विमान MI-17 से उतरेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद यहां से जल मार्ग से संगम पर पहुंचेंगे. 11:00 बजे से लेकर के 11:30 बजे तक पीएम के स्नान का कार्यक्रम तय है. संगम के बीच में बनाई गई वीवीआईपी जेटी में स्नान करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ प्रमुख साधु-संन्यासियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. 12:30 बजे उनकी इसी रूट से नई दिल्ली वापसी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज विजिट के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. ट्रैफिक डायवर्जन केवल वीआईपी घाट जाने वाले रास्ते पर थोड़ी देर के लिए लागू होगा. शहर के सभी रास्ते खुले रहेंगे. एसपी ट्रैफिक मेल अंशुमान मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर के कुछ इस तरह का प्लान बनाया गया है कि आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाए. थोड़ी देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके अलावा शहर में संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर किसी भी तरह का डायवर्जन या प्रतिबंध नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
प्रयागराज: महाकुंभ का आज 24वां दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में रहेंगे. वह सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष विमान MI-17 से उतरेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद यहां से जल मार्ग से संगम पर पहुंचेंगे. 11:00 बजे से लेकर के 11:30 बजे तक पीएम के स्नान का कार्यक्रम तय है. संगम के बीच में बनाई गई वीवीआईपी जेटी में स्नान करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ प्रमुख साधु-संन्यासियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. 12:30 बजे उनकी इसी रूट से नई दिल्ली वापसी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज विजिट के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. ट्रैफिक डायवर्जन केवल वीआईपी घाट जाने वाले रास्ते पर थोड़ी देर के लिए लागू होगा. शहर के सभी रास्ते खुले रहेंगे. एसपी ट्रैफिक मेल अंशुमान मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर के कुछ इस तरह का प्लान बनाया गया है कि आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाए. थोड़ी देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके अलावा शहर में संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर किसी भी तरह का डायवर्जन या प्रतिबंध नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहेंगे.