ETV Bharat / state

अलीगढ़ के स्कूल का गेट गिरने से कक्षा 2 के छात्र की मौत, BSA ने दिए जांच के आदेश - GATE COLLAPSES STUDENT DIES

छात्र को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat
जलालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरने से छात्र की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 9:05 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले के पिसावा क्षेत्र के जलालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक दुखद घटना घटी, जब स्कूल के जर्जर गेट के गिरने से कक्षा 2 का छात्र अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार को छुट्टी के बाद हुई, जब अनुज अपने छोटे भाई के साथ घर जाने के लिए स्कूल से निकल रहा था.

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही विद्यालय में कोहराम मच गया. छात्रों के घर लौटने के समय ही स्कूल का पुराना और जर्जर गेट छात्र अनुज के ऊपर गिर पड़ा. यह गेट रस्सी से बंधा हुआ था, जिससे यह एक असुरक्षित स्थिति बन गई थी. गेट गिरने से अनुज के सिर पर गंभीर चोटें आईं. परिजनों ने उसे तुंरत अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

अनुज के पिता अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय का गेट काफी समय से जर्जर था और इसे ठीक करने की बजाय रस्सी से बांधकर छोड़ दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि विद्यालय के हेड शिक्षक समय रहते गेट को ठीक कर लेते, तो यह हादसा टल सकता था. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अनुज के पिता ने बताया कि उनका परिवार पहले ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा था. उनका एक और बेटा पहले ही ट्रैक्टर के नीचे आकर मृत हो चुका है. परिजनों का कहना है कि जब विद्यालय का गेट इतना जर्जर था, तो उसे सुरक्षित रूप से ठीक करना क्यों जरूरी नहीं समझा गया?

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद में हुई इस घटना के बाद, बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गेट गिरने की वजह की जांच के लिए बुधवार को एक तकनीकी टीम विद्यालय का दौरा करेगी. उन्होंने बताया कि साल 2021 में पंचायत निधि से जलालपुर प्राथमिक विद्यालय का गेट और बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया था. इस गेट के गिरने के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें : चंदौली में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले के पिसावा क्षेत्र के जलालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक दुखद घटना घटी, जब स्कूल के जर्जर गेट के गिरने से कक्षा 2 का छात्र अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार को छुट्टी के बाद हुई, जब अनुज अपने छोटे भाई के साथ घर जाने के लिए स्कूल से निकल रहा था.

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही विद्यालय में कोहराम मच गया. छात्रों के घर लौटने के समय ही स्कूल का पुराना और जर्जर गेट छात्र अनुज के ऊपर गिर पड़ा. यह गेट रस्सी से बंधा हुआ था, जिससे यह एक असुरक्षित स्थिति बन गई थी. गेट गिरने से अनुज के सिर पर गंभीर चोटें आईं. परिजनों ने उसे तुंरत अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

अनुज के पिता अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय का गेट काफी समय से जर्जर था और इसे ठीक करने की बजाय रस्सी से बांधकर छोड़ दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि विद्यालय के हेड शिक्षक समय रहते गेट को ठीक कर लेते, तो यह हादसा टल सकता था. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अनुज के पिता ने बताया कि उनका परिवार पहले ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा था. उनका एक और बेटा पहले ही ट्रैक्टर के नीचे आकर मृत हो चुका है. परिजनों का कहना है कि जब विद्यालय का गेट इतना जर्जर था, तो उसे सुरक्षित रूप से ठीक करना क्यों जरूरी नहीं समझा गया?

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद में हुई इस घटना के बाद, बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गेट गिरने की वजह की जांच के लिए बुधवार को एक तकनीकी टीम विद्यालय का दौरा करेगी. उन्होंने बताया कि साल 2021 में पंचायत निधि से जलालपुर प्राथमिक विद्यालय का गेट और बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया था. इस गेट के गिरने के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें : चंदौली में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.