ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ की भीड़; ट्रेनों के आने और जाने के समय डटे रहेंगे GRP-RPF के जवान - MAHA KUMBH MELA 2025

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई, भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने जारी किया अलर्ट.

रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़.
रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 1:21 PM IST

लखनऊ : लखनऊ से ट्रेनों के महाकुंभ आने और जाने के समय प्लेटफार्मों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. ये जवान प्लेटफार्म पर नजर रखेंगे. कोच का भी निरीक्षण करेंगे. यात्रियों के बीच अव्यवस्थाएं पैदा होने से रोकेंगे. इसकी निगरानी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से की जाएगी.

रविवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया. आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जवान मुस्तैदी से स्टेशनों पर डटे रहें, जिससे अव्यवस्थाएं हावी न होने पाए, और ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो सके.

दरअसल, शुक्रवार रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस के पहुंचने पर नाराज यात्री ट्रैक पर आ गए थे. यात्रियों को कोच में बैठने की जगह नहीं मिली थी. आरपीएफ व जीआरपी के प्लेटफार्म पर नहीं होने से यह अव्यवस्था पैदा हुई थी. रविवार को वाराणसी में महाकुंभ जाने वाली ट्रेन के इंजन पर यात्री सवार हो गए. इससे ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा.

लिहाजा, चारबाग स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्लेटफार्मों पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें. हादसा होने पर अफसरों पर कार्रवाई भी होगी. जवानों को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी सहित स्पेशल ट्रेनों के आने-जाने के दौरान विशेष सक्रिय रहना होगा.

लखनऊ से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु‌ओं की भीड़ रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ी. गंगा गोमती एक्सप्रेस के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों की भीड़ नजर आई. मौके पर जीआरपी और आरपीएफ व्यवस्थाओं को संभालने में जुटी रही. भीड़ के आगे जवानों के पसीने छूट गए. यात्री पटरियों से होते हुए ट्रेन के कोच तक चले गए.

लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी व बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में भी ऐसी ही स्थिति नजर आई. रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले मुसाफिर बड़ी संख्या में पहुंचे थे. यात्रियों ने स्लीपर से लेकर एसी कोच तक पर कब्जा कर लिया. इससे आरक्षित सीट वाले यात्री परेशान हो गए.

लखनऊ के बस स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ रही. बसों के आने व जाने तक भीड़ बनी रही. परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अमर नाथ सहाय ने बताया कि 350 अतिरिक्त बसों का संचालन यूपीएसआरटीसी की तरफ से प्रयागराज के लिए शुरू किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचने में कोई समस्या न हो.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 29वां दिन; भीड़ से शहर जाम, 63.75 लाख कर चुके स्नान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई डुबकी, पक्षियों को खिलाया दाना

लखनऊ : लखनऊ से ट्रेनों के महाकुंभ आने और जाने के समय प्लेटफार्मों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. ये जवान प्लेटफार्म पर नजर रखेंगे. कोच का भी निरीक्षण करेंगे. यात्रियों के बीच अव्यवस्थाएं पैदा होने से रोकेंगे. इसकी निगरानी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से की जाएगी.

रविवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया. आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जवान मुस्तैदी से स्टेशनों पर डटे रहें, जिससे अव्यवस्थाएं हावी न होने पाए, और ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो सके.

दरअसल, शुक्रवार रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस के पहुंचने पर नाराज यात्री ट्रैक पर आ गए थे. यात्रियों को कोच में बैठने की जगह नहीं मिली थी. आरपीएफ व जीआरपी के प्लेटफार्म पर नहीं होने से यह अव्यवस्था पैदा हुई थी. रविवार को वाराणसी में महाकुंभ जाने वाली ट्रेन के इंजन पर यात्री सवार हो गए. इससे ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा.

लिहाजा, चारबाग स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्लेटफार्मों पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें. हादसा होने पर अफसरों पर कार्रवाई भी होगी. जवानों को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी सहित स्पेशल ट्रेनों के आने-जाने के दौरान विशेष सक्रिय रहना होगा.

लखनऊ से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु‌ओं की भीड़ रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ी. गंगा गोमती एक्सप्रेस के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों की भीड़ नजर आई. मौके पर जीआरपी और आरपीएफ व्यवस्थाओं को संभालने में जुटी रही. भीड़ के आगे जवानों के पसीने छूट गए. यात्री पटरियों से होते हुए ट्रेन के कोच तक चले गए.

लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी व बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में भी ऐसी ही स्थिति नजर आई. रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले मुसाफिर बड़ी संख्या में पहुंचे थे. यात्रियों ने स्लीपर से लेकर एसी कोच तक पर कब्जा कर लिया. इससे आरक्षित सीट वाले यात्री परेशान हो गए.

लखनऊ के बस स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ रही. बसों के आने व जाने तक भीड़ बनी रही. परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अमर नाथ सहाय ने बताया कि 350 अतिरिक्त बसों का संचालन यूपीएसआरटीसी की तरफ से प्रयागराज के लिए शुरू किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचने में कोई समस्या न हो.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 29वां दिन; भीड़ से शहर जाम, 63.75 लाख कर चुके स्नान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई डुबकी, पक्षियों को खिलाया दाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.