ETV Bharat / state

हाथरस में नहर में गिरी बेकाबू कार; दो बच्चियों सहित एक ही परिवार के चार की मौत, समारोह से लौट रहा था परिवार - CAR ACCIDENT HATHRAS

जिले के जरेरा इलाके में हादसा, एटा से कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार.

हाथरस में नहर में गिरी बेकाबू कार
हाथरस में नहर में गिरी बेकाबू कार (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 6:44 AM IST

हाथरस : एक बेकाबू कार गुरुवार रात सड़क किनारे नहर में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कार सवार बाकी बचे 5 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष है. सभी लोग अलीगढ़ में हुए एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. दुर्घटना हाथरस जिले के जरेरा क्षेत्र में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दी है.

जानकारी के मुताबिक, एटा जिले के जलेसर का रहने वाला परिवार अलीगढ़ जिले में शादी के पारिवारिक कार्यक्रम में गया था. वापस एटा लौटते वक्त जब उनकी कार जरेरा नहर के किनारे से गुजर रही थी, तब संभवतः कार ड्राइवर ने किसी वजह से कंट्रोल खो दिया. बेकाबू कार सीधे नहर (बंबा) में गिर गई.

दुर्घटना में डॉ. बबलू (47) पुत्र टुशन पाल, पूनम (28) पत्नी मानवेंद्र, काव्या (3) पुत्री मानवेंद्र, भूमि (1) पुत्री मानवेंद्र सभी निवासी निवासी सराय राजनगर, जलेसर, एटा की मौत हो गई है. जबकि चिरांशी (5) पुत्री विमल, सुनीता (35) पत्नी विमल, वैष्णवी (6) पुत्री विमल, कल्पना (12) पुत्री सत्य प्रकाश और गुलशन (18) पुत्री राजेंद्र घायल हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है.

हाथरस कार दुर्घटना में 4 की मौत. (Video Credit: ETV Bharat)

मृतकों के परिजन पहुंचे : हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बम्बे में कार गिरने से हादसा हुआ है. चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. रिश्तेदार और परिजन सिकंदरामऊ पहुंचने वाले हैं.

घायल के फोन करने पर पहुंची पुलिस : इनके एक रिश्तेदार ने बताया कि डॉ. बबलू के रिश्ते के बहनोई के यहां शादी होनी है. शादी से एक दिन पहले होने वाले मंडप कार्यक्रम में शामिल होने सभी लोग अलीगढ़ के सरसौल गए हुए थे. जब यह लोग रात को वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

उन्होंने बताया कि हादसे के कार में सवार एक व्यक्ति का फोन हमारे पास पहुंचा था. इसके बाद हमने फोन पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो उन्हें नहर से बाहर निकालने की कोशिश की गई. हालांकि तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: बेटी से दुष्कर्म करने वाले डॉक्टर पिता और ताऊ को उम्रकैद; बच्ची की मां ने वाराणसी में दर्ज कराया था केस - RAPIST GETS LIFE IMPRISONMENT

हाथरस : एक बेकाबू कार गुरुवार रात सड़क किनारे नहर में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कार सवार बाकी बचे 5 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष है. सभी लोग अलीगढ़ में हुए एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. दुर्घटना हाथरस जिले के जरेरा क्षेत्र में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दी है.

जानकारी के मुताबिक, एटा जिले के जलेसर का रहने वाला परिवार अलीगढ़ जिले में शादी के पारिवारिक कार्यक्रम में गया था. वापस एटा लौटते वक्त जब उनकी कार जरेरा नहर के किनारे से गुजर रही थी, तब संभवतः कार ड्राइवर ने किसी वजह से कंट्रोल खो दिया. बेकाबू कार सीधे नहर (बंबा) में गिर गई.

दुर्घटना में डॉ. बबलू (47) पुत्र टुशन पाल, पूनम (28) पत्नी मानवेंद्र, काव्या (3) पुत्री मानवेंद्र, भूमि (1) पुत्री मानवेंद्र सभी निवासी निवासी सराय राजनगर, जलेसर, एटा की मौत हो गई है. जबकि चिरांशी (5) पुत्री विमल, सुनीता (35) पत्नी विमल, वैष्णवी (6) पुत्री विमल, कल्पना (12) पुत्री सत्य प्रकाश और गुलशन (18) पुत्री राजेंद्र घायल हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है.

हाथरस कार दुर्घटना में 4 की मौत. (Video Credit: ETV Bharat)

मृतकों के परिजन पहुंचे : हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बम्बे में कार गिरने से हादसा हुआ है. चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. रिश्तेदार और परिजन सिकंदरामऊ पहुंचने वाले हैं.

घायल के फोन करने पर पहुंची पुलिस : इनके एक रिश्तेदार ने बताया कि डॉ. बबलू के रिश्ते के बहनोई के यहां शादी होनी है. शादी से एक दिन पहले होने वाले मंडप कार्यक्रम में शामिल होने सभी लोग अलीगढ़ के सरसौल गए हुए थे. जब यह लोग रात को वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

उन्होंने बताया कि हादसे के कार में सवार एक व्यक्ति का फोन हमारे पास पहुंचा था. इसके बाद हमने फोन पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो उन्हें नहर से बाहर निकालने की कोशिश की गई. हालांकि तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: बेटी से दुष्कर्म करने वाले डॉक्टर पिता और ताऊ को उम्रकैद; बच्ची की मां ने वाराणसी में दर्ज कराया था केस - RAPIST GETS LIFE IMPRISONMENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.