रांचीःराजधानी रांची के हिंदपीढ़ी मोजाहिद नगर लकड़ी पुल के पास नाले में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
युवक की पहचान हिंदपीढ़ी के निजाम नगर निवासी मो. रिजवान (22 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस मामले में हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले को लेकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पांच दिनों से घर नहीं आ रहा था युवक
वहीं शव बरामद होने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मो. रिजवान पिछले पांच दिनों से घर नहीं आ रहा था. वह नाले के पास ही रहता था. वहीं पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस वजह से वह घर नहीं आ रहा था. परिजनों का कहना है कि रिजवान छोटी-मोटी नौकरी करता था, कभी ड्राइवर का काम करता था तो कभी बिजली मिस्त्री का. किसी तरह वह अपनी रोजी-रोटी चलाता था.
पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार