देवघर: नई दिल्ली के पुराने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यक्रम का उद्घाटन का किया गया. यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास और महिला आयोग के द्वारा आयोजित की गई थी. इसमें झारखंड के 22 जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें देवघर से बिंदु मंडल भी शामिल रहीं.
बिंदु मंडल देवघर के बांक पंचायत की मुखिया हैं. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुखिया बिंदु मंडल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है. पूरे देवघर जिला से वह एक मात्र मुखिया चयनित हुईं जो पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यक्रम में शामिल हुईं.
मुखिया बिंदु मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने स्तर से झारखंड से जुड़ी सभी समस्याओं को रखा. आज वह अपने आपको काफी भाग्यशाली समझ रही हैं कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर झारखंड की समस्याओं को रखने का मौका मिला. झारखंड में महिला जनप्रतिनिधियों को आज भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसकी चर्चा उन्होंने इस कार्यक्रम में की.
महिला जनप्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर चर्चा
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए मुखिया बिंदु मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं के अलावा महिला जनप्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. झारखंड में कई ऐसी योजनाएं हैं जो पंचायत स्तर पर आयोजित की जानी चाहिए लेकिन झारखंड सरकार के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को कोई तवज्जो नहीं दी जाती है. जिस वजह से कोई भी योजना बेहतर तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाती है. झारखंड में महिला जनप्रतिनिधियों को विशेष सुविधा देने की आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुखिया बिंदु मंडल ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में आज भी जनप्रतिनिधियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. राज्य और केंद्र सरकार को जरूरत है कि वे पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करें ताकि ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
बता दें कि बांक पंचायत की मुखिया देवघर जिला की एकमात्र मुखिया हैं जो महिला बाल विकास एवं महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थीं. जहां पर विगत 5 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनको बात मौका मिला और झारखंड से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल 'पंचायत से संसद 2.0' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे - PANCHAYAT SE PARLIAMENT
इसे भी पढ़ें- गांव के विकास का सिस्टम हड़ताल पर! ठप हुआ योजनाओं का काम, ग्रामीण परेशान - Panchayat workers strike - PANCHAYAT WORKERS STRIKE
इसे भी पढ़ें- VIDEO: गिरिडीह में ईटीवी भारत की खबर का असर, थाना के पास खराब पानी टंकी को किया गया ठीक - ईटीवी भारत न्यूज