ETV Bharat / state

सादगी पूर्व मनाया गया सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस, छात्रों में मायूसी, जानें वजह - SIDO KANHU MURMU UNIVERSITY

एसकेएम यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर इस साल कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. खबर में जानिए वजह.

Sido Kanhu Murmu University
एसकेएम यूनिवर्सिटी और सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादगी पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर ना तो किसी तरह का बड़ा समारोह का आयोजन हुआ और ना ही किसी कार्यक्रम का. इस कारण छात्र-छात्राओं में भी मायूसी दिखी. बता दें कि 10 जनवरी 1992 को इस एसकेएम यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी.

कुलपति ने सिदो कान्हू के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस पर कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों के साथ सिदो कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

कर्मचारियों की हड़ताल का असर

मौके पर कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि हर साल 10 जनवरी को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाता है. अमर शहीद सिदो कान्हू के नाम पर इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में किसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

उन्होंने बताया कि सातवें वेतनमान के निर्धारण की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में सरकार को पत्र भी भेजा है. साथ ही राज्यपाल सचिवालय को भी इससे अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार के स्तर से कर्मचारियों की मांग लंबित है.

जानकारी देते एसकेएमयू के कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हर साल धूमधाम से मनाया जाता था स्थापना दिवस

आपको बता दें कि हर साल एसकेएमयू का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता था. स्थापना दिवस समारोह के लिए बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते थे. साथ ही छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. कई बार को राज्यपाल और कई बड़े नेता कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं. लेकिन इस साल कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ. काफी सादगी के साथ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. इस कारण एसकेएमयू के छात्र-छात्राओं में मायूसी नजर आई.

हड़ताल से प्रभावित है यूनिवर्सिटी में कामकाज

गौरतलब हो कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सिदो कान्हू विश्वविद्यालय और उनसे संबंधित सभी 13 महाविद्यालयों के कर्मचारी पिछले 45 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण कॉलेजों में पठन-पाठन के साथ-साथ विश्वविद्यालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

पूरी हुई एसकेएमयू के आदिवासी शिक्षक और विद्यार्थियों की मांग, राजभवन की सहमति के बाद दो दिन बढ़ाई गई सोहराय पर्व की छुट्टी - दुमका की एसकेएमयू

स्थापना काल से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा एसकेएम यूनिवर्सिटी, पठन-पाठन कार्य हो रहा प्रभावित - शिक्षकों की कमी

Jharkhand Education: अजब है इस यूनिवर्सिटी का हाल, 11 कॉलेज में बगैर प्रिंसिपल होती है पढ़ाई - दुमका में शिक्षा व्यवस्था

दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादगी पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर ना तो किसी तरह का बड़ा समारोह का आयोजन हुआ और ना ही किसी कार्यक्रम का. इस कारण छात्र-छात्राओं में भी मायूसी दिखी. बता दें कि 10 जनवरी 1992 को इस एसकेएम यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी.

कुलपति ने सिदो कान्हू के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस पर कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों के साथ सिदो कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

कर्मचारियों की हड़ताल का असर

मौके पर कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि हर साल 10 जनवरी को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाता है. अमर शहीद सिदो कान्हू के नाम पर इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में किसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

उन्होंने बताया कि सातवें वेतनमान के निर्धारण की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में सरकार को पत्र भी भेजा है. साथ ही राज्यपाल सचिवालय को भी इससे अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार के स्तर से कर्मचारियों की मांग लंबित है.

जानकारी देते एसकेएमयू के कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हर साल धूमधाम से मनाया जाता था स्थापना दिवस

आपको बता दें कि हर साल एसकेएमयू का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता था. स्थापना दिवस समारोह के लिए बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते थे. साथ ही छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. कई बार को राज्यपाल और कई बड़े नेता कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं. लेकिन इस साल कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ. काफी सादगी के साथ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. इस कारण एसकेएमयू के छात्र-छात्राओं में मायूसी नजर आई.

हड़ताल से प्रभावित है यूनिवर्सिटी में कामकाज

गौरतलब हो कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सिदो कान्हू विश्वविद्यालय और उनसे संबंधित सभी 13 महाविद्यालयों के कर्मचारी पिछले 45 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण कॉलेजों में पठन-पाठन के साथ-साथ विश्वविद्यालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

पूरी हुई एसकेएमयू के आदिवासी शिक्षक और विद्यार्थियों की मांग, राजभवन की सहमति के बाद दो दिन बढ़ाई गई सोहराय पर्व की छुट्टी - दुमका की एसकेएमयू

स्थापना काल से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा एसकेएम यूनिवर्सिटी, पठन-पाठन कार्य हो रहा प्रभावित - शिक्षकों की कमी

Jharkhand Education: अजब है इस यूनिवर्सिटी का हाल, 11 कॉलेज में बगैर प्रिंसिपल होती है पढ़ाई - दुमका में शिक्षा व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.