पलामू: पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में पुलिस ने निशि पांडेय और निशांत सिंह को रिमांड पर लिया है. एसआईटी की टीम दोनों आरोपियों से गैंगवार के मामले में पूछताछ कर रही है.
पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में रविवार रात गैंगवार में भरत पांडेय एवं दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत और दीपक कुख्यात अपराधी थे और कोयलांचल में कई गंभीर अपराध के मामले इन दोनो पर दर्ज थे. कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में दोनों की हत्या हुई थी. भरत के पिता ने पूरे मामले में रामगढ़ के रहने वाले निशि पांडेय तथा निशांत सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में पलामू पुलिस ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है.
एसआईटी कई बिंदुओं पर कर रही अनुसंधान
एसआईटी ने रामगढ़ में छापेमारी कर निशि पांडेय एवं निशांत सिंह को गिरफ्तार किया था. निशि पांडेय और निशांत भाई बहन हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दोनों को कोर्ट से पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है. हत्याकांड के मामले में पुलिस की छानबीन जारी है एवं एसआईटी कई इलाकों में छापेमारी भी कर रही है.
निकाला जा रहा कॉल डिटेल
दोहरे हत्याकांड के मामले गठित एसआईटी की टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस कई लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि भरत एवं दीपक के बारे में शूटरों को सटीक जानकारी किसने दी थी. एसआइटी में शहर एवं सदर अंचल के इंस्पेक्टर के अलावा मनातू, हैदरनगर, सतबरवा, रामगढ़ के थाना प्रभारी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: