ETV Bharat / state

धनबाद में बमबाजी, गोलीबारी और झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन में मिले जिंदा बम और हथियार - CLASH IN DHANBAD

धनबाद में हिंसक झड़प, बमबाजी और फायरिंग के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. आईजी, डीआईजी समेत आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं.

After bombing and firing in Dhanbad police conduct search operation in area
धनबाद में घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2025, 8:55 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 9:16 PM IST

धनबादः कोयलांचल दहशत की आग में झुलस रहा है. गुरुवार को हुई बमबाजी, फायरिंग और हिंसक झड़प से एक बार इलाके में तनाव कायम हो गया है. इसको लेकर पुलिस महकमे के आला अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस पार्टी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

बीसीसीएल एरिया 3 अंतर्गत धर्माबांध ओपी क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में गुरुवार को रैयत और कंपनी समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष की घटना हुई. उस दौरान दर्जनों बम फेंके गये और कई राउंड गोलीबारी कर दहशत फैलाया गया. जिसमें स्थानीय सुभाष सिंह को गोली लगी, वहीं बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह पर भी हमला हुआ, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हुए. इस वारदात के दूसरे दिन पुलिस के आलाधिकारी इलाके में कैंप करे रहे हैं.

धनबाद में पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. (ETV Bharat)

शुक्रवार बोकारो आईजी माइकल राज, डीआईजी सुरेंद्र झा और एसएसपी एचपी जनार्दनन को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के घटनास्थल पहुंचे. उनके साथ बम स्क्वाड, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस बल ने झाड़ियों में सर्च अभियान चलाया. जहां से जिंदा बम, बमों के अवशेष, कारतूस, तीर, तलवार के साथ ईंट, पत्थर बरामद किया गया.

इस घटना की जांच को लेकर आईजी माइकल राज ने कहा कि घटनास्थल की जांच और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कल बमबाजी, गोलीबारी की घटना हुई थी, जांच चल रही है, जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

घायल ग्रामीण ने सुनाई आपबीती

धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को आजसू सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय को उपद्रवियों द्वारा आग लगा दी गयी थी. वहीं खरखरी तालाब पास बने मार्केट कॉम्प्लेक्स से जेएमएम नेता कारु यादव को गिरफ्तार करने के दौरान बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह उपद्रवियों के पत्थरबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन दोनों स्थानों का निरीक्षण करने बोकारो आईजी माइकल राज, डीआईजी सुरेंद्र झा, एसएसपी एचपी जनार्दनन निरीक्षण किया. उपद्रवियों द्वारा एसडीपीओ को घायल करने वाले स्थल की बारीकी जांच पड़ताल की गयी.

जानकारी देते आईजी और गोलीबार में घायल स्थानीय (ETV Bharat)

हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुई गोलीबारी में सुभाष सिंह नामक स्थानीय को गोली लगी है. शुक्रवार को मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन विवाद में ये हंगामा हुआ, हम लोगों की जमीन को दबंगों द्वारा आउटसोर्सिंग के नाम पर अवैध तरीके से लेकर अवैध खनन और कोयला चोरी का काम करवाया जा रहा है. इसमें कई लोगों की मिलीभगत है.

वहीं मधुबन थाना क्षेत्र में आईजी, डीआईजी और एसएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. इस क्षेत्र में अभी-भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है. रांची, धनबाद जैप 3 और अतिरिक्त पुलिस बल को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी तेज कर दी है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हिंसक झड़प में जख्मी एसडीपीओ दुर्गापुर रेफर, विधायक जयराम महतो ने भी लिया हालचाल

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

धनबादः कोयलांचल दहशत की आग में झुलस रहा है. गुरुवार को हुई बमबाजी, फायरिंग और हिंसक झड़प से एक बार इलाके में तनाव कायम हो गया है. इसको लेकर पुलिस महकमे के आला अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस पार्टी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

बीसीसीएल एरिया 3 अंतर्गत धर्माबांध ओपी क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में गुरुवार को रैयत और कंपनी समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष की घटना हुई. उस दौरान दर्जनों बम फेंके गये और कई राउंड गोलीबारी कर दहशत फैलाया गया. जिसमें स्थानीय सुभाष सिंह को गोली लगी, वहीं बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह पर भी हमला हुआ, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हुए. इस वारदात के दूसरे दिन पुलिस के आलाधिकारी इलाके में कैंप करे रहे हैं.

धनबाद में पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. (ETV Bharat)

शुक्रवार बोकारो आईजी माइकल राज, डीआईजी सुरेंद्र झा और एसएसपी एचपी जनार्दनन को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के घटनास्थल पहुंचे. उनके साथ बम स्क्वाड, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस बल ने झाड़ियों में सर्च अभियान चलाया. जहां से जिंदा बम, बमों के अवशेष, कारतूस, तीर, तलवार के साथ ईंट, पत्थर बरामद किया गया.

इस घटना की जांच को लेकर आईजी माइकल राज ने कहा कि घटनास्थल की जांच और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कल बमबाजी, गोलीबारी की घटना हुई थी, जांच चल रही है, जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

घायल ग्रामीण ने सुनाई आपबीती

धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को आजसू सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय को उपद्रवियों द्वारा आग लगा दी गयी थी. वहीं खरखरी तालाब पास बने मार्केट कॉम्प्लेक्स से जेएमएम नेता कारु यादव को गिरफ्तार करने के दौरान बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह उपद्रवियों के पत्थरबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन दोनों स्थानों का निरीक्षण करने बोकारो आईजी माइकल राज, डीआईजी सुरेंद्र झा, एसएसपी एचपी जनार्दनन निरीक्षण किया. उपद्रवियों द्वारा एसडीपीओ को घायल करने वाले स्थल की बारीकी जांच पड़ताल की गयी.

जानकारी देते आईजी और गोलीबार में घायल स्थानीय (ETV Bharat)

हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुई गोलीबारी में सुभाष सिंह नामक स्थानीय को गोली लगी है. शुक्रवार को मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन विवाद में ये हंगामा हुआ, हम लोगों की जमीन को दबंगों द्वारा आउटसोर्सिंग के नाम पर अवैध तरीके से लेकर अवैध खनन और कोयला चोरी का काम करवाया जा रहा है. इसमें कई लोगों की मिलीभगत है.

वहीं मधुबन थाना क्षेत्र में आईजी, डीआईजी और एसएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. इस क्षेत्र में अभी-भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है. रांची, धनबाद जैप 3 और अतिरिक्त पुलिस बल को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी तेज कर दी है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हिंसक झड़प में जख्मी एसडीपीओ दुर्गापुर रेफर, विधायक जयराम महतो ने भी लिया हालचाल

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

Last Updated : Jan 10, 2025, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.