दुमका : पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद दुमका में बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है. आए दिन ये अपराधी लोगों की मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं. अब चोरों ने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कोर्ट परिसर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जिले के रामगढ़ प्रखंड के एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने दुमका कोर्ट परिसर के सामने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे नगर थाने के हवाले कर दिया. अब पुलिस उससे चोरी की गई अन्य बाइकों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है.
धक्का देकर ले चोर ले जा रहा था बाइक
दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के सिमरा गांव का संतोष मंडल कोर्ट के काम से सिविल कोर्ट आए थे. उन्होंने अपनी बाइक पुराने एसी ऑफिस के सामने खड़ी की थी. वहां पहले से करीब दो दर्जन बाइक खड़ी थीं. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोपहर में एक युवक संतोष की बाइक लेकर जाने लगा. इसी बीच संतोष भी अपना काम खत्म कर अपनी बाइक की ओर जाने लगे, तभी उन्होंने देखा कि एक युवक उनकी बाइक को धक्का देकर ले जा रहा है. उन्होंने शोर मचाया तो युवक बाइक छोड़कर भागने लगा.
अधिवक्ताओं व अन्य लोगों की मदद से परिसर में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम मो. अजहरुद्दीन है और वह दुमका के जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह बाइक चोरी करने कोर्ट आया था. पुलिस ने संतोष मंडल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.