झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका कोर्ट परिसर में बाइक चोरी करते एक युवक रंगे हाथ धराया, लोगों ने पिटाई कर चोर को किया पुलिस के हवाले - Bike theft in Dumka Court - BIKE THEFT IN DUMKA COURT

Bike theft in Dumka Court. दुमका सिविल कोर्ट के सामने बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. युवक की जमकर पिटाई कर उसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.

Bike theft in Dumka Court
चोर को पीटते लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 7:24 AM IST

दुमका : पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद दुमका में बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है. आए दिन ये अपराधी लोगों की मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं. अब चोरों ने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कोर्ट परिसर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जिले के रामगढ़ प्रखंड के एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने दुमका कोर्ट परिसर के सामने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे नगर थाने के हवाले कर दिया. अब पुलिस उससे चोरी की गई अन्य बाइकों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है.

लोगों ने पिटाई कर चोर को किया पुलिस के हवाले (ईटीवी भारत)

धक्का देकर ले चोर ले जा रहा था बाइक

दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के सिमरा गांव का संतोष मंडल कोर्ट के काम से सिविल कोर्ट आए थे. उन्होंने अपनी बाइक पुराने एसी ऑफिस के सामने खड़ी की थी. वहां पहले से करीब दो दर्जन बाइक खड़ी थीं. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोपहर में एक युवक संतोष की बाइक लेकर जाने लगा. इसी बीच संतोष भी अपना काम खत्म कर अपनी बाइक की ओर जाने लगे, तभी उन्होंने देखा कि एक युवक उनकी बाइक को धक्का देकर ले जा रहा है. उन्होंने शोर मचाया तो युवक बाइक छोड़कर भागने लगा.

अधिवक्ताओं व अन्य लोगों की मदद से परिसर में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम मो. अजहरुद्दीन है और वह दुमका के जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह बाइक चोरी करने कोर्ट आया था. पुलिस ने संतोष मंडल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार युवक मो. अजहरुद्दीन से पूछताछ की जा रही है. उसके मोबाइल में मौजूद नंबर की भी जांच की जा रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अजहरुद्दीन ने इससे पहले कितनी बाइक और कहां से चोरी की है. साथ ही उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य थानों को भी इसकी सूचना देकर जांच करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक खरीदने वाला शख्स भी पकड़ाया, एक दर्जन बाइक बरामद

यह भी पढ़ें:बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मौके से पांच बाइक बरामद

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, ड्रग्स के लिए करते थे बाइक की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details