ETV Bharat / state

नक्सलियों की विध्वंसक योजना विफल, साहेब-लंगड़ा के दस्ते का छिपाया गया विस्फोटक बरामद - EXPLOSIVES RECOVERED

नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है.

Giridih Police
बरामद विस्फोटक के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 4:07 PM IST

गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की विध्वंसक योजना को गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन ने विफल कर दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद किए हैं. यह बरामदगी खुखरा थाना क्षेत्र के गार्दी और मर्मी के पास के जंगल से की गई है.

टीम ने चार बंडल कोडेक्स वायर, पांच पीस डेटोनेटर, 20 किलो विस्फोटक पाउडर, डेढ़ किलो नेल आयरन, 111 पीस जिलेटिन, हेक्सा ब्लेड, सैंटोक्स (200 लीटर) बरामद किया है. इसकी पुष्टि सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी और एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने की है.

नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक बरामद (Etv Bharat)

दस्ते की सूचना पर चलाया गया ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की 154 बटालियन के कमांडेंट और पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सूचना मिली थी कि नक्सली साहेबराम मांझी और पवन लंगड़ा उर्फ ​​पवन मांझी का दस्ता गार्दी और मर्मी में देखा गया है. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. टीम में द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, एएसपी ऑपरेशन सुरजीत, सहायक कमांडेंट विजय सिंह मीना, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश वर्मा, बलवंत सिंह के साथ सीआरपीएफ व पुलिस के जवान शामिल थे.

टीम ने जांच शुरू की. पूरे जंगल की तलाशी ली गई. कई घंटों तक ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नक्सली भाग निकले, लेकिन टीम ने उनके द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद कर लिए. एएसपी ऑपरेशन सुरजीत ने बताया कि टीम अभी भी इलाके में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें:

चाईबासा के जंगलों से दो IED बम बरामद, नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम

नक्सल संगठन में नई बहाली और रीसाइक्लिंग पर लगा ब्रेक, झारखंड में अंतिम सांसें गिन रहा लाल आतंक

टारगेट पर इनामी माओवादी नितेश और संजय गोदराम! शुरू हुआ पलामू में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सर्च अभियान

गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की विध्वंसक योजना को गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन ने विफल कर दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद किए हैं. यह बरामदगी खुखरा थाना क्षेत्र के गार्दी और मर्मी के पास के जंगल से की गई है.

टीम ने चार बंडल कोडेक्स वायर, पांच पीस डेटोनेटर, 20 किलो विस्फोटक पाउडर, डेढ़ किलो नेल आयरन, 111 पीस जिलेटिन, हेक्सा ब्लेड, सैंटोक्स (200 लीटर) बरामद किया है. इसकी पुष्टि सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी और एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने की है.

नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक बरामद (Etv Bharat)

दस्ते की सूचना पर चलाया गया ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की 154 बटालियन के कमांडेंट और पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सूचना मिली थी कि नक्सली साहेबराम मांझी और पवन लंगड़ा उर्फ ​​पवन मांझी का दस्ता गार्दी और मर्मी में देखा गया है. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. टीम में द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, एएसपी ऑपरेशन सुरजीत, सहायक कमांडेंट विजय सिंह मीना, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश वर्मा, बलवंत सिंह के साथ सीआरपीएफ व पुलिस के जवान शामिल थे.

टीम ने जांच शुरू की. पूरे जंगल की तलाशी ली गई. कई घंटों तक ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नक्सली भाग निकले, लेकिन टीम ने उनके द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद कर लिए. एएसपी ऑपरेशन सुरजीत ने बताया कि टीम अभी भी इलाके में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें:

चाईबासा के जंगलों से दो IED बम बरामद, नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम

नक्सल संगठन में नई बहाली और रीसाइक्लिंग पर लगा ब्रेक, झारखंड में अंतिम सांसें गिन रहा लाल आतंक

टारगेट पर इनामी माओवादी नितेश और संजय गोदराम! शुरू हुआ पलामू में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सर्च अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.