ETV Bharat / state

पलामू डीसी का कैंप कार्यालय हुसैनाबाद और छतरपुर में होगा शिफ्ट! ट्रेन से जाएंगे अधिकारी - DC CAMP OFFICE

हुसैनाबाद और छतरपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब दोनों अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को पलामू समाहरणालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

Palamu DC Camp Office
पलामू समाहरणालय और डीसी शशि रंजन (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 2:45 PM IST

पलामूः डीसी का कैंप कार्यालय महीने में एक दिन हुसैनाबाद और एक दिन छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में शिफ्ट होगा. डीसी से लेकर सभी पदाधिकारी ट्रेन से हुसैनाबाद जाएंगे. महीने के दूसरे गुरुवार को हुसैनाबाद, जबकि चौथे शानिवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में डीसी का कैंप कार्यालय शिफ्ट होगा. दोनों अनुमंडल कार्यालय में पलामू समाहरणालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे.

पलामू प्रशासन की पहल

बता दें कि पलामू समाहरणालय से हुसैनाबाद की दूरी सड़क मार्ग 98 किलोमीटर है, जबकि छतरपुर की दूरी 48 किलोमीटर है. हुसैनाबाद और छतरपुर के लोगों की सुविधा को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने यह पहल की है. फिलहाल इसकी शुरुआत हुसैनाबाद और छतरपुर अनुमंडल से की जा रही है. बाद में मनातू और पांकी जैसे इलाके के ग्रामीणों के लिए भी यह पहल की जाएगी.

जानकारी देते पलामू डीसी शशि रंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

'हुसैनाबाद और छतरपुर सुदूरवर्ती इलाका है. महीने के दूसरे गुरुवार को हुसैनाबाद, जबकि चौथे शनिवार को छतरपुर में कैंप कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा. समाहरणालय के सभी पदाधिकारी दोनों जगहों पर जांएगे. जनता की सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. सुदूरवर्ती इलाके के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए यह पहल की जा रही है."- शशि रंजन , डीसी पलामू

27 फरवरी से होगी शुरुआत

27 फरवरी से पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय में डीसी का कैंप कार्यालय लगाया जाएगा. पलामू के सभी अधिकारी ट्रेन से हुसैनाबाद जाएंगे. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में हुसैनाबाद हैदरनगर और मोहम्मदगंज प्रखंड है. वहीं छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में छतरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड है. दोनों जगहों पर डीसी का जनता दरबार भी लगेगा, जहां जनता की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

CO समेत तीन पर 65- 65 हजार का जुर्माना, म्यूटेशन लंबित रखने पर पलामू डीसी ने की कार्रवाई - PALAMU DC IMPOSED FINE

पलामू जिला प्रशासन के साथ फर्जीवाड़ा, छात्राओं के परिचय पत्र के नाम पर वसूली की कोशिश! - FRAUD WITH STUDENTS

आईएएस के सामने बुजुर्ग बार-बार जोड़ने लगा हाथ, फिर अधिकारी ने.... - Palamu DC Shashi Ranjan - PALAMU DC SHASHI RANJAN

पलामूः डीसी का कैंप कार्यालय महीने में एक दिन हुसैनाबाद और एक दिन छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में शिफ्ट होगा. डीसी से लेकर सभी पदाधिकारी ट्रेन से हुसैनाबाद जाएंगे. महीने के दूसरे गुरुवार को हुसैनाबाद, जबकि चौथे शानिवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में डीसी का कैंप कार्यालय शिफ्ट होगा. दोनों अनुमंडल कार्यालय में पलामू समाहरणालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे.

पलामू प्रशासन की पहल

बता दें कि पलामू समाहरणालय से हुसैनाबाद की दूरी सड़क मार्ग 98 किलोमीटर है, जबकि छतरपुर की दूरी 48 किलोमीटर है. हुसैनाबाद और छतरपुर के लोगों की सुविधा को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने यह पहल की है. फिलहाल इसकी शुरुआत हुसैनाबाद और छतरपुर अनुमंडल से की जा रही है. बाद में मनातू और पांकी जैसे इलाके के ग्रामीणों के लिए भी यह पहल की जाएगी.

जानकारी देते पलामू डीसी शशि रंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

'हुसैनाबाद और छतरपुर सुदूरवर्ती इलाका है. महीने के दूसरे गुरुवार को हुसैनाबाद, जबकि चौथे शनिवार को छतरपुर में कैंप कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा. समाहरणालय के सभी पदाधिकारी दोनों जगहों पर जांएगे. जनता की सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. सुदूरवर्ती इलाके के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए यह पहल की जा रही है."- शशि रंजन , डीसी पलामू

27 फरवरी से होगी शुरुआत

27 फरवरी से पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय में डीसी का कैंप कार्यालय लगाया जाएगा. पलामू के सभी अधिकारी ट्रेन से हुसैनाबाद जाएंगे. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में हुसैनाबाद हैदरनगर और मोहम्मदगंज प्रखंड है. वहीं छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में छतरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड है. दोनों जगहों पर डीसी का जनता दरबार भी लगेगा, जहां जनता की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

CO समेत तीन पर 65- 65 हजार का जुर्माना, म्यूटेशन लंबित रखने पर पलामू डीसी ने की कार्रवाई - PALAMU DC IMPOSED FINE

पलामू जिला प्रशासन के साथ फर्जीवाड़ा, छात्राओं के परिचय पत्र के नाम पर वसूली की कोशिश! - FRAUD WITH STUDENTS

आईएएस के सामने बुजुर्ग बार-बार जोड़ने लगा हाथ, फिर अधिकारी ने.... - Palamu DC Shashi Ranjan - PALAMU DC SHASHI RANJAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.