सुपौल: बिहार के सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के बहुअरवा गांव में गुरुवार को हरिराम शर्मा केघर में आग लग गई, जहां हरिराम शर्मा का एक पुत्र जिंदा जल गया. वहीं घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. घटना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है.
जिंदा जलकर युवक की मौतः बताया जाता है कि बहुअरवा निवासी हरेराम शर्मा मजदूरी करने के लिए गये थे. उनकी पत्नी रंगिया देवी भी पशु चारा लाने के लिए खेत गई हुई थी. जबकि उनका 24 वर्षीय पुत्र सतन कुमार खाना खाकर पशु घर में सोया हुआ थे. इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से तार से चिंगारी निकलने लगी. जिसके चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आगःजब तक आस-पास के लोग वहां पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. बिजली की तार में प्रभावित बिजली को देखते हुए लोग आग नहीं बुझा सके, हालांकि लोगों ने कोशिश जरूर की. जब तक बिजली आपूर्ति बंद हुई. तब तक में सतन आग में गंभीर रूप से झुलस गया था. इसके बाद लोगों ने युवक के शव को बाहर निकाला.