गया: बिहार के गया में स्कॉर्पियो वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया. हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. इसमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जाती है. बताया जाता है कि घायल सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने राजगीर से फतेहपुर के केनार गांव को आ रहे थे. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिजली के खंभे से टकरायी स्कॉर्पियो: शुक्रवार रात राजगीर से फतेहपुर जाने के दौरान स्कॉर्पियो वाहन वजीरगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर रोड में चौधरी मोड़ के पास बिजली के खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो सड़क के नीचे चली गई. इस घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया जाता है कि घायलों में ड्राइवर और अन्य सभी एक ही परिवार के लोग हैं.
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी: इस संबंध में फतेहपुर के केनार गांव के निवासी रोशन कुमार मालाकार ने बताया कि उसकी बहन की शादी है. इस शादी में शामिल होने मेरे भाई के साढू और उनके परिवार के लोग राजगीर से आ रहे थे. इसी क्रम में स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों में राजगीर निवासी सुनील मालाकार, अनिल मालाकार, अमित मालाकार, जूली देवी, आयुषी कुमारी, मुस्कान कुमारी, करिश्मा कुमारी और आर्यन कुमार शामिल हैं.
"मेरी बहन की शादी है. उसी समारोह में शामिल होने के लिए मेरे भाई के साढू और उनके परिवार के लोग राजगीर से आ रहे थे. रास्ते में फतेहपुर रोड में चौधरी मोड़ के समीप बिजली के खंभे से टकराने के कारण गाड़ी में सवार 8 लोग घायल हुए हैं."- रोशन कुमार मालाकार, घायल के रिश्तेदार
कुछ लोगों की हालत गंभीर: इस संबंध में वजीरगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि घायलों का प्राथमिक इलाज अस्पताल में किया गया. वहीं, इसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें:
गया में तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को कुचला, मौके पर ही चली गई जान
मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन ने खड़े हाइवा में मारी टक्कर, 1 की मौत, आधा दर्जन घायल
हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, लोगों ने फूंक डाला