उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी IAS बनकर रिटायर्ड जज की बेटी से बढ़ाईं नजदीकियां, अब अश्लील मैसेज और एडिट फोटो भेज रहा रिश्तेदारों के पास - CASE ON FAKE IAS IN LUCKNOW

युवती के परिजनों पर शादी के लिए बना रहा दबाव, केस दर्ज.

लखनऊ में फर्जी आईएएस के खिलाफ मुकदमा.
लखनऊ में फर्जी आईएएस के खिलाफ मुकदमा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 6:49 PM IST

लखनऊ:राजधानी में रिटायर्ड सिविल जज की बेटी को फर्जी आईएएस बताकर युवक ने व्हाट्सप्प के जरिए पहले तो नजदीकियां बढ़ाईं, अब उसे परेशान कर रहा है. शादी न करने पर आरोपी पीड़िता को जलाने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं, अश्लील मैसेज और एडिट फोटो रिश्तेदारों को भेजकर उसको बदनाम भी कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि इसी सदमे में उसके पिता की मौत हो गई. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है.

लखनऊ के चिनहट निवासी रिटायर्ड जज की पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी एलएलएम कर रही है. 2020 में दीपक कुमार नाम के एक युवक ने बेटी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा. जिसमें आरोपी ने बताया कि उसने हरियाणा से बीटेक किया है. लोक सेवा आयोग से 2023-24 में IAS सिलेक्शन होने के बाद दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहा है. विश्वास दिलाने के लिए व्हाट्सएप पर अपना आधार कार्ड भेज दिया, जिसमें नाम दीपक कुमार और पता बिहार का लिखा था. इतना ही नहीं, झूठी आईएएस ट्रेनिंग के वीडियो भी बेटी को व्हाट्सएप पर भेजता रहा. इसी दौरान जानकारी हुई कि दीपक धोखा दे रहा है.

पूछताछ करने के साथ पड़ताल की तो सामने आया कि वह दिल्ली में कंप्यूटर से जुड़ी कंपनी में प्राइवेट नौकरी कर रहा है. साथ ही मोबाइल हैक कर कई लड़कियों से इसी प्रकार शादी का झांसा देकर ठगी कर रहा है. पीड़िता की मां ने बताया दीपक उनके कई रिश्तेदारों को व्हाट्सएप और ईमेल भेजकर शादी करने का दबाव बना रहा है. जबकि बेटी दीपक को न कभी मिली है, न कभी उससे शादी की बात हुई है. उसके बाद भी वह बेटी का अपहरण कर शादी करने की धमकी देता है. साथ ही बात न मानने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि इसके साथ ही दीपक एडिट फोटो बनाकर वायरल कर रहा है. कहा है कि दीपक इन हरकतों से आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहा है. थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में होटल के बाहर से युवती का अपहरण, 8 लोगों ने किया गैंगरेप, सड़क पर छोड़कर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details