लखनऊ:राजधानी में रिटायर्ड सिविल जज की बेटी को फर्जी आईएएस बताकर युवक ने व्हाट्सप्प के जरिए पहले तो नजदीकियां बढ़ाईं, अब उसे परेशान कर रहा है. शादी न करने पर आरोपी पीड़िता को जलाने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं, अश्लील मैसेज और एडिट फोटो रिश्तेदारों को भेजकर उसको बदनाम भी कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि इसी सदमे में उसके पिता की मौत हो गई. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है.
लखनऊ के चिनहट निवासी रिटायर्ड जज की पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी एलएलएम कर रही है. 2020 में दीपक कुमार नाम के एक युवक ने बेटी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा. जिसमें आरोपी ने बताया कि उसने हरियाणा से बीटेक किया है. लोक सेवा आयोग से 2023-24 में IAS सिलेक्शन होने के बाद दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहा है. विश्वास दिलाने के लिए व्हाट्सएप पर अपना आधार कार्ड भेज दिया, जिसमें नाम दीपक कुमार और पता बिहार का लिखा था. इतना ही नहीं, झूठी आईएएस ट्रेनिंग के वीडियो भी बेटी को व्हाट्सएप पर भेजता रहा. इसी दौरान जानकारी हुई कि दीपक धोखा दे रहा है.