ETV Bharat / state

नकल माफियाओं पर शिकंजा; शिक्षा मंत्री बोलीं- परीक्षा में नकल कराने पर आजीवन कारावास, एक करोड़ का लगेगा जुर्माना - UP BOARD EXAM 2025

यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से होंगी शुरू.

नकल माफियाओं पर शिकंजा
नकल माफियाओं पर शिकंजा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 12:28 PM IST

संभल : उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने नकल माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परीक्षा एक्ट पास हो गया है. किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल का मामला पकड़ में आया तो नकल माफिया को आजीवन कारावास की सजा होगी. साथ ही एक करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है. बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी नकल माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने रविवार शाम को जिले के चंदौसी स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों की भांति इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने की कोशिश की उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा कि इस बार सार्वजनिक परीक्षा एक्ट लागू हो गया है. इस एक्ट के तहत जो माफिया नकल कराने का काम करते हैं, उन पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना रखा गया है और आजीवन कारावास की सजा रखी गई है. उन्होंने बताया कि इस बार हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के 54 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें : मंत्री गुलाब देवी ने पति की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, बोली- पति-पत्नी में समर्पण भाव जरूरी - KARVA CHAUTH 2024

संभल : उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने नकल माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परीक्षा एक्ट पास हो गया है. किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल का मामला पकड़ में आया तो नकल माफिया को आजीवन कारावास की सजा होगी. साथ ही एक करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है. बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी नकल माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने रविवार शाम को जिले के चंदौसी स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों की भांति इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने की कोशिश की उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा कि इस बार सार्वजनिक परीक्षा एक्ट लागू हो गया है. इस एक्ट के तहत जो माफिया नकल कराने का काम करते हैं, उन पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना रखा गया है और आजीवन कारावास की सजा रखी गई है. उन्होंने बताया कि इस बार हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के 54 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें : मंत्री गुलाब देवी ने पति की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, बोली- पति-पत्नी में समर्पण भाव जरूरी - KARVA CHAUTH 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.