सहारनपुर : जिले के थाना बेहट क्षेत्र के रतनपुर कल्याणपुर गांव में एक युवक (18) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव गांव के पास आम के बाग में मिला. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
परिजनों के अनुसार, थाना बेहट क्षेत्र के रतनपुर कल्याणपुर गांव के रहने वाले गुलशन का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. गुलशन शनिवार सुबह घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजन गुलशन की तलाश में जुटे गये. रविवार शाम को गुलशन का शव आम के बाग में मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया और सभी साक्ष्य जुटाए.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक गुलशन के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था और उसकी मां उसे छोड़कर चली गई थी. गुलशन को उसके ताऊ ने पाला था. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.