बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगेतर को घर में घुसकर रंग लगाने पहुंचा था युवक, लड़की वालों ने पहले की पिटाई फिर करा दी शादी - young man forcibly marriage - YOUNG MAN FORCIBLY MARRIAGE

Young Man Beaten Up In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में अपनी मंगेतर को घर में घुसकर रंग लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया. लड़की के घर वाले उसे पहचान नहीं पाए और होने वाले दामाद की जमकर पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 2:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपनीमंगेतरसे मिलने पहुंचे युवक की गांव वालों ने समय से पहले ही शादी करा दी. मामला सामने आने के बाद खबर आग की तरह फैल गई. घटना शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर की है. जहां लड़का-लड़की दोनों की शादी तय तारीख से पहले करा दी गई.

मंगेतर को रंग लगाने पहुंचा था युवकःबताया जाता है कि लड़की सीतामढ़ी के महिन्दवारा इलाके की रहने वाली है. वो होली पर अपनी मौसी के घर मीनापुर के महदेइया गांव आई हुई थी. मोबाइल पर बात करने के बाद मंगेतर अपनी होने वाली पत्नी से होली खेलने उसकी मौसी के घर पहुंच गया. उसने लड़की को रंग भी लगा दिया, लेकिन घर में घुसकर रंग लगाने के बाद निकलते समय घरवालों ने रंगे हाथ उसे पकड़ लिया.

घर वालों ने पकड़ कर कराई शादीः इसके बाद उन्होंने दोनों की एसकेएमसीएच स्थित मंदिर में पूरे विधी विधान और मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न करवा दी. बताया जाता है कि मई में ही दोनों की शादी होने वाली थी. अपनी होने वाली पत्नी से होली खेलने के लिए उसकी मौसी के घर युवक का पहुंचना महंगा पड़ गया, युवक की मंगेतर के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. चेहरे पर रंग पुते होने के कारण उसे लोग पहचान नहीं पाए और उसकी पिटाई कर दी.

मई में होने वाली थी दोनों की शादीःबाद में पता चला कि यह लड़की का मंगेतर ही है और दोनों कि शादी मई में होने वाली है. जैसे ही इस घटना की खबर गांव वालों को लगी इसके बाद गांव वालों की भीड़ वहां जमा हो गयी. ऐसे में लड़की के परिजनों ने निर्णय लिया कि मई में नहीं, अभी ही शादी होगी. इस तरह दोनों की शादी एसकेएमसीएच मंदिर में करवा दी गई.

ये भी पढे़ंःएकतरफा प्यार में कर दी थी प्रेमिका के मंगेतर की हत्या, 7 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details