भरतपुर:मथुरा गेट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक अरविंद फौजदार पर आरोप है कि वह लगातार एक जाति विशेष और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा के कार्यकर्ता की ओर से एफआईआर कराने पर की है.
बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज करवाई शिकायत:थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता लाखन सिंह ने मामला दर्ज करवाया था. एफआईआर में लिखा था कि अरविंद फौजदार नाम का युवक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक जाति विशेष के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ पोस्ट कर रहा था. इन पोस्टों में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के फोटो के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी, जिससे मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया.