ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पुलिस की सूचना पर तस्कर छोड़ भागे पिकअप, मिला 90 लाख रुपए का डोडा-चूरा - CHITTORGARH CRIME

चित्तौड़गढ़ की पारसोली पुलिस ने लावारिश पिकअप से पकड़ा 871 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ. ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत 90 लाख रुपए है.

Illegal poppy husk found in an abandoned pickup in Chittorgarh district
चित्तौड़गढ़ में पकड़ा डोडा चूरा (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 7:36 PM IST

चित्तौड़गढ़: जिले की पारसोली थाना पुलिस ने रविवार तड़के गश्त के दौरान लावारिश हालत में खड़ी एक पिकअप पकड़ी. पुलिस को तलाशी में पिकअप में 871 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा मिला. इस अवैध मादक पदार्थ की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है. माना जा रहा है कि पुलिस की भनक लगने पर तस्कर मादक पदार्थ से भरी गाड़ी छोड़ भागे.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी पाई.

पढ़ें: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस पर छापे में मिला 70 लाख का डोडा चूरा

पुलिस को पिकअप में अवैध मादक पदार्थ भरा होने और इस वाहन के राजगढ़ से इटावा की तरफ जाने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने इटावा, लुहारिया, सहाड़ा, आकोडियां, रूपपुरा आदि गांवों में पिकअप तलाश की. रूपपुरा से आकोडिया जाने वाले नहरी कच्चे रास्ते पर लावारिस हालत में पिकअप खड़ी मिली. पुलिस ने तलाशी ली तो पिकअप में 43 कट्टे डोडा-चूरा के पाए. पिकअप में रखे अवैध मादक पदार्थ का वजन 871 किलोग्राम निकला.

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस ने 871 किलोग्राम डोडा-चूरा एवं पिकअप को जब्त कर लिया. इस कार्रवाई में प्रेम सिंह,मनोज, प्रितम, जितेन्द्र, शीशराम, रतनसिंह व सोनाराम आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस अब पता लगा रही है कि मादक पदार्थ कहां से आया था और कहां सप्लाई किया जाना था.

चित्तौड़गढ़: जिले की पारसोली थाना पुलिस ने रविवार तड़के गश्त के दौरान लावारिश हालत में खड़ी एक पिकअप पकड़ी. पुलिस को तलाशी में पिकअप में 871 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा मिला. इस अवैध मादक पदार्थ की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है. माना जा रहा है कि पुलिस की भनक लगने पर तस्कर मादक पदार्थ से भरी गाड़ी छोड़ भागे.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी पाई.

पढ़ें: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस पर छापे में मिला 70 लाख का डोडा चूरा

पुलिस को पिकअप में अवैध मादक पदार्थ भरा होने और इस वाहन के राजगढ़ से इटावा की तरफ जाने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने इटावा, लुहारिया, सहाड़ा, आकोडियां, रूपपुरा आदि गांवों में पिकअप तलाश की. रूपपुरा से आकोडिया जाने वाले नहरी कच्चे रास्ते पर लावारिस हालत में पिकअप खड़ी मिली. पुलिस ने तलाशी ली तो पिकअप में 43 कट्टे डोडा-चूरा के पाए. पिकअप में रखे अवैध मादक पदार्थ का वजन 871 किलोग्राम निकला.

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस ने 871 किलोग्राम डोडा-चूरा एवं पिकअप को जब्त कर लिया. इस कार्रवाई में प्रेम सिंह,मनोज, प्रितम, जितेन्द्र, शीशराम, रतनसिंह व सोनाराम आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस अब पता लगा रही है कि मादक पदार्थ कहां से आया था और कहां सप्लाई किया जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.