झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा की धरती पर गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, इस दिन है सभा - Yogi Adityanath rally in Lohardaga

Yogi Adityanath rally in Lohardaga. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक यहां पर चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है, लेकिन तैयारी जिस तरह की है, उसके बाद आने वाले समय में अगर कोई बड़ी घोषणा होती है, तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए. लोहरदगा की धरती पर योगी आदित्यनाथ की सभा होने वाली है.

Yogi Adityanath rally in Lohardaga
योगी आदित्यनाथ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 12:43 PM IST

लोहरदगा:भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 22 सितंबर से परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित होने वाली है. इसके तहत कल 986 किलोमीटर की यात्रा होगी. इस दौरान लोगों से सत्ता परिवर्तन को लेकर बीजेपी जन जागरण करेगी. इसी कड़ी में आगामी 26 सितंबर को लोहरदगा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा लोहरदगा में आयोजित होगी.

बात करते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

योगी आदित्यनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबूलाल मरांडी भी होंगे. कार्यक्रम को लेकर अभी स्थल का अंतिम रूप से चयन नहीं हुआ है, परंतु भाजपा की ओर से समाहरणालय मैदान का निरीक्षण किया गया है. अंतिम रूप से फैसला प्रशासन की अनुमति और पार्टी में चर्चा के बाद ही होगी.

योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है. भाजपा ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है. इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसके लिए कार्यकर्ता व्यापक तौर पर जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ का यह कार्यक्रम प्रभावी साबित हो सकता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सभा लोहरदगा में आयोजित होगी. एक विशेष कार्यक्रम के तहत यह सभा आगामी 26 सितंबर को आयोजित होगी. इसको लेकर भाजपा की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव: परिवर्तन यात्रा से माहौल बनाने की तैयारी में BJP, दिल्ली में हुई बड़ी बैठक - BJP Plan for Jharkhand Election

बीजेपी की रायशुमारी में विवाद पर बाबूलाल का बयान, कहा- परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं - Babulal Maradi on Raishumari

ABOUT THE AUTHOR

...view details