दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद सरस्वती, गाजियाबाद में भारी पुलिस बल तैनात - Yeti Narasimhanand in custody - YETI NARASIMHANAND IN CUSTODY

गाजियाबाद पुलिस ने डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को हिरासत में ले लिया है. डासना मंदिर पर भारी संख्या में पुलिस तैनात.

पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद
पुलिस हिरासत में यति नरसिंहानंद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में माहौल गरमाया हुआ है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार विशेष समुदाय के लोगों द्वारा यति के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. फिलहाल, डासना देवी मंदिर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

गाजियाबाद के संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. बताया जा रहा कि यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर आज डासना देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर से बाहर निकलते वक्त नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया से कहा कि देश कानून और सविधान से चलता है, हमें जानकारी मिली है कि महंत को हिरासत में लिया गया है.

यह है पूरा मामला: 29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी उपस्थित थे. आरोप है उन्होंने वहां अपने वक्तव्य में धर्म विशेष के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

फिरोज खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज: महंत यति नरसिंहानंद को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले फिरोज खान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएस 2023) की धारा 351 (4) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 66 (F) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं,यति रामस्वरूपानंद गिरी ने कहा कि, ''हमारे गुरु जी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को मारने के लिए सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से फिरोज खान ने एक आपत्तिजनक पोस्ट जारी किया है. जिससे हम यति शिष्य अत्यंत व्यथित हैं. हमारी मांग है फिरोज खान को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डालें. यदि गुरु जी को किसी प्रकार की खरोच आई तो उसका जिम्मेदार फिरोज खान होगा. हम यति शिष्य अपने गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को बचाने के लिए यदि हमें अपने बलिदान भी देना पड़ा तो हम तैयार हैं."

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
  2. आमरण अनशन पर बैठे संन्यासी, यति नरसिंहानंद गिरी को Z+ सुरक्षा देने के मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details