शिमला:पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से तप रहे हिमाचल प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में दो दिन 19 और 20 जून को बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हुई है.
हिमाचल प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में पश्चिमी विभोक्ष शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है.
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई है. राजधानी शिमला में अभी धूप खिली हुई है. आगामी दिनों में शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से जहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं प्रदेश में गहराया जल संकट भी दूर होगा. बारिश नहीं होने से प्रदेश के कई पेयजल परियोजना सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. हालांकि, इस बार मानसून के देरी से पहुंचने के आसार हैं. अभी तक प्रदेश में प्री मानसून नहीं पहुंची है. ऐसे में मानसून के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.