हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट, मानसून आने में अभी देर - Himachal Weather - HIMACHAL WEATHER

Yellow alert for rain and hailstorm in Himachal: हिमाचल प्रदेश के लोगों भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, अभी भी प्रदेश में मानसून के दस्तक देने में देरी है. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट
हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट (ETV Bharat FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 2:50 PM IST

शिमला:पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से तप रहे हिमाचल प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में दो दिन 19 और 20 जून को बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हुई है.

हिमाचल प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में पश्चिमी विभोक्ष शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है.

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश हुई है. राजधानी शिमला में अभी धूप खिली हुई है. आगामी दिनों में शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से जहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं प्रदेश में गहराया जल संकट भी दूर होगा. बारिश नहीं होने से प्रदेश के कई पेयजल परियोजना सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. हालांकि, इस बार मानसून के देरी से पहुंचने के आसार हैं. अभी तक प्रदेश में प्री मानसून नहीं पहुंची है. ऐसे में मानसून के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते दो दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और गर्मी से लोगों को राहत भी मिलेगी. लेकिन दो दिन बाद फिर से मौसम साफ रहेगा. 25 जून के बाद प्री मानसून की बौछार हो सकती है और जून के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है.

हिमाचल में पड़ रही भीषण गर्मी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में प्रदेश के 1797 पेयजल स्रोतों एवं छोटी परियोजनाओं में पानी लगभग सूख गया है. हालत यह है कि पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग की ओर से पेयजल की किल्लत को रोकने के लिए अन्य पेयजल योजनाओं को प्रभावित योजनाओं के साथ जोड़ा गया है. राजधानी शिमला में भी पानी का संकट खड़ा हो गया है. शहर में 4 दिन बाद पानी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में थमा नहीं है हीट वेव का प्रकोप, मैदानी इलाकों में पारा निरंतर 40 पार, आज कुछ हिस्सों में बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details