बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया के पास सिलौंजा में बनेगी दुनिया के सात आश्चर्यों की रेप्लिका, निर्माण कार्य पर 14.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे - world seven wonders - WORLD SEVEN WONDERS

Gaya tourist destination:बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में बोधगया के पास सिलौंजा में विश्व के सात आश्चर्य की प्रतिकृति बनाने का निर्णय पर्यटन विभाग ने लिया है. निर्माण कार्य पर कुल 14.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

बोधगया सिलौंजा में पर्यटन
बोधगया सिलौंजा में पर्यटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 11:00 PM IST

पटना : बिहार में पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए राज्य सरकार एक के बाद एक योजना बना रही है. इसी कड़ी में बोधगयाके समीप सिलौंजा में पर्यटन का नया आकर्षण केंद्र बनाने के उद्देश्य से सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिकृति बनाने का निर्णय लिया गया है. पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण के लिए 14.85 करोड़ रुपये राशि की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी.

24 माह में पूर्ण किया जाएगा रेप्लिका का निर्माण:इस योजना के तहत गीजा के पिरामिड, ताजमहल, चीन की दीवार सहित सात सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिमूर्ति का निर्माण तथा अन्य पर्यटकीय संरचनाओं का बनाने का कार्य पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संरचनाओं के निर्माण के तहत सिलौंजा सेवेन वंडर्स पर्यटन स्थल का आधारभूत विकास कार्यका निर्माण कार्य किया जाना है. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी वन प्रमंडल गया होगी.

गीजा के पिरामिड (ETV Bharat)

"बोधगया के समीप सिलौंजा पर्यटन स्थल न केवल बौद्ध परिपथ में शामिल बोधगया आने वाले देसी-विदेशी पर्यटक बल्कि गयाजी में विष्णुपद मंदिर का दर्शन-पूजन के साथ तर्पण के लिए श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा. इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का न केवल विकास होगा."-नीतीश मिश्रा, पर्यटन मंत्री

चीन की दीवार (ETV Bharat)

पर्यटन विभाग ने दी स्वीकृति: बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बोधगया के समीप सिलौंजा में लगभग 40 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह पर्यटन स्थल न बौद्ध परिपथ में शामिल होगा. यहां बोधगया आने वाले पर्यटक बल्कि गया जी में विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ तर्पण के लिए आने वाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का नया केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का न केवल विकास होगा.

ये भी पढ़ें

'बोधि वृक्ष बिल्कुल स्वस्थ है', देहरादून से आई FRI की टीम ने किया हेल्थ चेकअप - Mahabodhi Tree In Bodhgaya

भ्रष्टाचार की खुली पोल, बोधगया में विश्वस्तरीय महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में घुसा बारिश का पानी, जांच के आदेश - Mahabodhi Convention Center

ABOUT THE AUTHOR

...view details