पटना : बिहार में पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए राज्य सरकार एक के बाद एक योजना बना रही है. इसी कड़ी में बोधगयाके समीप सिलौंजा में पर्यटन का नया आकर्षण केंद्र बनाने के उद्देश्य से सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिकृति बनाने का निर्णय लिया गया है. पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण के लिए 14.85 करोड़ रुपये राशि की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी.
24 माह में पूर्ण किया जाएगा रेप्लिका का निर्माण:इस योजना के तहत गीजा के पिरामिड, ताजमहल, चीन की दीवार सहित सात सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिमूर्ति का निर्माण तथा अन्य पर्यटकीय संरचनाओं का बनाने का कार्य पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संरचनाओं के निर्माण के तहत सिलौंजा सेवेन वंडर्स पर्यटन स्थल का आधारभूत विकास कार्यका निर्माण कार्य किया जाना है. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी वन प्रमंडल गया होगी.
"बोधगया के समीप सिलौंजा पर्यटन स्थल न केवल बौद्ध परिपथ में शामिल बोधगया आने वाले देसी-विदेशी पर्यटक बल्कि गयाजी में विष्णुपद मंदिर का दर्शन-पूजन के साथ तर्पण के लिए श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा. इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का न केवल विकास होगा."-नीतीश मिश्रा, पर्यटन मंत्री