महराजगंज : साइकिल से भारत के 22 राज्य 6 केंद्र शासित राज्य के 28 हजार की दूरी नाप विश्व रिकार्ड बनाने वाला जनपद के साइक्लिस्ट शिवम एक उपलब्धि की ओर अग्रसर है. 33 दिन पहाड़ की चढ़ाई और सर्द व बारिश में सफर कर शिवम पटेल 4620 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ठुकला पहुंच गए हैं. शिवम 22 जून को एवरेस्ट बेस कैम्प पर तिरंगा लहराकर वहां पहुंचने वाले विश्व के पहले साइक्लिस्ट बन कर देश के नाम रिकार्ड बनाने को आतुर हैं.
सदर विधानसभा के करता निवासी राम आशीष पटेल के पुत्र शिवम की उम्र महज 18 साल है और वह दो विश्व रिकार्ड के करीब हैं. गुरुवार को आक्सीजन की कमी से हुई दिक्कत के बाद शिवम ने ठुकला में आराम किया और आगे की यात्रा शुक्रवार को करने का निर्णय लिया. रात में बर्फबारी और सूना पहाड़ पर अपने कैम्प में रात व्यतीत करना काफी मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन शिवम के हौसले के सामने दिक्कतें बौनी साबित हो रही हैं. पहाड़ पर वाईफाई मिलने पर शिवम अपनी यात्रा के अनुभव शेयर कर रहे हैं.