भिवानी: नशा मुक्त राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह की ओर से 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान शुरू किया गया था. इस कड़ी में उन्होंने आज भिवानी के मुबारक गार्डन में 88वां शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान वर्धमान ज्वलैर्स एवं त्रिवेण डेंटल क्लीनिक, जीडी गोयनका, अग्रवाल ट्रेडर्स सहित अन्य संस्थाओं ने पहलवान बिजेंद्र सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने आंखों से 15 किलोग्राम वजन उठाकर, करीबन 70 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ आदि का शक्ति प्रदर्शन किया. जिसे देख कार्यक्रम में मौजूद लोग अचंभित रह गए. इसके बाद उन्होंने नशे से दूर रहने की उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई. साथ ही उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए पंपलेट भी वितरित किए.
भिवानी में बिजेंद्र सिंह का शो (Etv Bharat) नशे के दुष्प्रभाव बताया : उन्होंने बताया कि वे शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से युवा पीढ़ी को यही संदेश देते हैं कि वे भी नशे व जंक फूड से दूर रहकर एक स्वस्थ व तंदुरूस्त जीवन जी सकते है. नशा करने के कई दुष्प्रभाव होते है, जो ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक जीवन पर भी गहरा प्रभाव डालते हैं. पहलवान ने बताया कि नशा करने से शारीरिक तौर पर हृदय और फेफड़ों की समस्याएं जैसे दिल का दौरा, ब्लड प्रेशर, और सांस की तकलीफ, लिवर और किडनी की समस्याएं, इम्यून सिस्टम कमजोर होना, भूख कम लगना, वजन कम होना और शारीरिक कमजोरी, कैंसर जैसे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ता है.
इसे भी पढ़ें :स्टील मैन का सॉलिड स्टंट, दांतों से लड़की को झुलाया झूला, पलकों से उठाया 15 किलो वजन, देखकर हो जाएंगे हैरान - Bijendra Singh show of strength
इसे भी पढ़ें :हरियाणा के स्टील मैन का युवाओं के लिए पावरफुल संदेश, 60 किलो के युवाओं को दांतों से झुलाया झूला - haryana steel man