मुंबई: हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में सेलेब्स क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ज्यादातर सेलेब्स ने अपने बच्चों के लिए घर पर ही खूबसूरत डेकोरेशन के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया वहीं कई ने सोशल मीडिया पर फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
शिल्पा शेट्टी के घर आया सेंटा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर खुद सेंटा आया, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने बच्चों के साथ घर का दरवाजा खोलती हैं और गेट पर सेंटा होता है. सेंटा को देखकर शिल्पा के बच्चे एकदम खुश हो जाते हैं और सेंटा उनसे हाथ मिलाते हैं. सेंटा ने बच्चों को गिफ्ट्स दिए जिनको देखकर शिल्पा के बच्चों के चेहरे खिल गए. वहीं महेश बाबू ने अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर की जिसमें वह क्रिसमस ट्री के साथ तस्वीर ले रही है. उनकी बेटी इस तस्वीर में काफी खुश लग रही है.
बेटी के लिए खुद सेंटा बने करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया जिसमें वह रेड ड्रेस में काफी क्यूट लग रही हैं और क्रिसमस ट्री के सामने खड़ी है. वीडियो के साथ बिपाशा ने कैप्शन लिखा, 'पाउट गेम बिल्कुल मां-पापा की तरह स्ट्रांग है'. वहीं एक वीडियो में करण सिंह ग्रोवर खुद देवी के लिए सेंटा बने हैं अपने पापा सेंटा को देखकर देवी खुश हो जाती है. वीडियो के साथ बिपाशा ने कैप्शन लिखा, 'ये साल का सबसे खूबसूरत वक्त है'. वहीं दूसरी ओर नुसरत भरुचा ने बच्चों के साथ अपना क्रिसमस सेलिब्रेट किया. शेयर किये गए वीडियो में नुसरत को बच्चों के साथ डांस करते और गाते हुए देखा जा सकता है.
इन सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. महेश बाबू ने लिखा, 'मैरी क्रिसमस, आपका हॉलिडे सीजन खुशियों और मजे से भरा रहे'. नुसरत ने बच्चों के साथ फोटो शेयर करते हुए सबको क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इनके साथ ही अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, दुलकर सलमान, कपिल शर्मा, रणदीप हुड्डा, सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर सभी को क्रिसमस विश किया.