ETV Bharat / sports

केएल राहुल का कटा पत्ता? जानिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कौन करेगा पारी की शुरुआत - IND VS AUS 4TH TEST

MCG पर होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर नहीं करेंगे, जानिए कौन पारी की शुरुआत करेगा.

KL Rahul
केएल राहुल (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 25, 2024, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार यानी 26 दिसंबर से खेला जाने वाला है. भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी हैं तो, उसे इस मैच को जीतना होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने एक बड़ी रणनीति बनाई है.

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एमसीजी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए एक बड़ी रणनीति तैयार की है. रिपोट्स की मानें तो केएल राहुल का पत्ता ओपनिंग से कट सकता है, उनकी जगह पर रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम की पुरानी टेस्ट जोड़ी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा मैदान पर नजर आ सकते हैं.

रोहित शर्मा पिता बनने के चलते पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर से लाकर उनसे पारी की शुरुआत करवाई थी. राहुल ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन जब एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा वापस आए तो उन्हें ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. रोहित मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.

मिडिल ऑर्डर में पूरी तरह फ्लॉप हुए रोहित
रोहित का मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, वो 2 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. अब खबरों की मानें तो रोहित शर्मा दोबार अपनी पुरानी पोजीशन पर लौटेंगे. जबकि केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. रोहित ने अपने करियर में अब तक 9 मैचों की 16 पारियों में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 437 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 3 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि बतौर ओपनर रोहित ने 42 मैचों की 62 पारियों में 2685 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.

हर नंबर पर फिट केएल राहुल
केएल राहुल ने बतौर ओपनर 3 मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 235 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है. वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज हैं. राहुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर ही की थी. उन्होंने 52 मैचों की 81 पारियो में 2786 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की घोषित, किए 2 बड़े बदलाव

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार यानी 26 दिसंबर से खेला जाने वाला है. भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी हैं तो, उसे इस मैच को जीतना होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने एक बड़ी रणनीति बनाई है.

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एमसीजी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए एक बड़ी रणनीति तैयार की है. रिपोट्स की मानें तो केएल राहुल का पत्ता ओपनिंग से कट सकता है, उनकी जगह पर रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम की पुरानी टेस्ट जोड़ी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा मैदान पर नजर आ सकते हैं.

रोहित शर्मा पिता बनने के चलते पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर से लाकर उनसे पारी की शुरुआत करवाई थी. राहुल ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन जब एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा वापस आए तो उन्हें ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. रोहित मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.

मिडिल ऑर्डर में पूरी तरह फ्लॉप हुए रोहित
रोहित का मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, वो 2 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. अब खबरों की मानें तो रोहित शर्मा दोबार अपनी पुरानी पोजीशन पर लौटेंगे. जबकि केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. रोहित ने अपने करियर में अब तक 9 मैचों की 16 पारियों में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 437 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 3 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि बतौर ओपनर रोहित ने 42 मैचों की 62 पारियों में 2685 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.

हर नंबर पर फिट केएल राहुल
केएल राहुल ने बतौर ओपनर 3 मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 235 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है. वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज हैं. राहुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर ही की थी. उन्होंने 52 मैचों की 81 पारियो में 2786 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की घोषित, किए 2 बड़े बदलाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.