हिसार: जिले के आटो मार्किट स्थित शराब ठेके के बाहर बाइक सवार चार बदमाश युवकों ने फायरिगं कर दी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ये पूरी वारदात पास के सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बाइक सवार युवकों में एक युवक ने पहले शराब ठेके पर पर्ची फेकी. इसके बाद अन्य युवकों में एक ने फायरिंग कर दी. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.
गुर्जर गैंग ने ली जिम्मेदारी: फेंके गए पर्ची के मुताबिक घटना की जिम्मेदारी गुर्जर गैंग ने ली है. पर्ची में लिखा हुआ है कि गुर्जर गैंग इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. पर्ची फेंकने वाले गुर्जर गैंग के गुर्गे हैं. वहीं,सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बाइक पर 4 युवक आए. एक ने पहले पर्ची फेंकी. इसके बाद एक युवक ने फायरिंग कर दी. इसके बाद वहां के लोगों में खौफ का माहौल हो गया. सभी युवक वापस बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद: जानकारी के मुताबिक सिसाय पुल निवासी राजेश का आटो मार्किट में ठेका है. उसके ठेके में कर्मचारी किशन अपने साथियों के साथ ठेके में काम कर रहा था. उसी समय चार युवक बाइक पर सवार होकर आए. बारह मीटर दूरी पर खड़े होकर शराब ठेके के गेट पर पत्थर मारे. इसके बाद एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी. बाद में सभी फरार हो गए. सिटी थाना प्रभारी तेजपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में पूरा दृश्य कैप्चर हो गया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: साथी को छुड़ाने आए बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में 2 अपराधियों की मौत, एक पुलिस कर्मी भी घायल