मधुबनीःएक दिसंबर को मधुबनी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक मिथिला पेंटिंग का भी आयोजन किया जाएगा. इसबार विश्व का सबसे लंबा 2 हजार फीट का मिथिला पेंटिंग बनाया जाएगा. इसे बनाने के लिए 1000 कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. मिथिला चित्रकला संस्थान की ओर से इसका आयोजन किया जाएगा.
रविवार को कार्यक्रम का आयोजन: मधुबनी में स्थापना दिवस के मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग और उद्योग विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम होगा. 01 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से विश्व का सबसे लंबा मिथिला पेंटिंग बनाया जाएगा. यह पेंटिंग एक ही दिन में पूरे किए जाएंगे. हजारों कलाकार इसमें भाग लेंगे.
संस्थान उठाएगा खर्च: कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकरों के लिए मानदेय, भोजन, नाश्ता तथा पेंटिंग-सामग्री किट मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. यह पेंटिंग विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग होगी. कलाकारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.