भोपाल।भोपाल में गोल्फ खेलने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जल्द ही उन्हें भोपाल शहर के अंदर विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए योजना बना ली गई है. आचार संहिता खत्म होने के बाद काम में गति आएगी. इससे पहले एमपी हाउसिंग बोर्ड ने कलेक्टर भोपाल से 75 एकड़ जमीन की मांग की है.
100 एकड़ में बनेगा गोल्फ कोर्स
भोपाल में हताईखेड़ा डेम के पास एमपी हाउसिंग बोर्ड की 113 एकड़ जमीन है. इसमें 100 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स बनना है. इसके पास ही करीब 25 एकड़ जमीन पर बोर्ड हाउसिंग प्रोजेक्ट भी बनाएगा. इसके साथ ही यहां एक क्लब हाउस भी बनाया जाएगा. वहीं करीब 100 फोर व्हीलर के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी.
इसलिए गोल्फ कोर्स बनाने का लिया निर्णय
दरअसल, हताईखेड़ा डेम के आसपास बोर्ड की 113 एकड़ में से 50 एकड़ जमीन ग्रीन लैंड में आती है. इसका उपयोग हाउसिंग प्रोजेक्ट या अन्य निर्माण कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है. इसीलिए अब इस जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कलेक्टर से 75 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है.
भोपाल और आसपास के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
अब तक दिल्ली, मुबंई, रायपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद और बैंगलुरु जैसी राजधानियों में ही विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स है, लेकिन भोपाल में अभी मिलिट्री क्षेत्र सुल्तानिया इंफेंट्र में ही 18 होल का गोल्फ कोर्स है. लेकिन यह आर्मी वालों के लिए आरक्षित है. यदि हताईखेड़ा डेम के पास 100 एकड़ में नया गोल्फ कोर्स बनता है. तो शहर और इसके आसपास के खिलाड़ियों को मौका मिल सकेगा.