झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा स्टील प्लांट में काम करने के दौरान एक कर्मचारी की मौत, क्रेन से गिरने से हुआ हादसा - Worker died in Tata Steel Plant - WORKER DIED IN TATA STEEL PLANT

Worker died in Tata Steel Plant. जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील कंपनी परिसर में काम करने के दौरान क्रेन से गिरकर एक कर्मचारी की मौत हो गई. टाटा स्टील प्रबंधन ने पत्र जारी कर घटना की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और कंपनी मृतक के परिवार को हर संभव मदद करेगी.

Worker died in Tata Steel Plant
टाटा स्टील प्लांट (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 2:00 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्लांट के अंदर काम करने के दौरान क्रेन से गिरकर एक क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई. मृतक 32 वर्षीय नरेश प्रसाद कदमा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. टाटा स्टील प्रबंधन ने घटना पर दुख जताया है और मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन जताया है.

जानकारी के अनुसार, मृतक नरेश प्रसाद टाटा स्टील के सीआरएम विभाग में स्थायी कर्मचारी के तौर पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करते थे. शनिवार की सुबह वह क्रेन पर चढ़े और क्रेन स्टार्ट करने लगे. तभी वह क्रेन से नीचे गिर गए. क्रेन बड़ी और ऊंची थी. ऊंचाई से गिरने के कारण नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए.तुरंत अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग को दी, जिसके बाद सुरक्षा विभाग ने तुरंत नरेश प्रसाद को बिष्टपुर स्थित टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कंपनी परिसर में ऐसी घटना घटित होने के बाद टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की गई है. विज्ञप्ति में लिखा गया है कि कंपनी को बेहद खेद है कि जमशेदपुर स्थित हमारे सीआरएम फैसिलिटी में दुखद दुर्घटना घटी है. क्रेन ऑपरेटर और एक मूल्यवान कर्मचारी 32 वर्षीय नरेश प्रसाद क्रेन से गिर गए और दुखद दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. इस कठिन समय में कंपनी की सहानुभूति और गहरी संवेदना नरेश के परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के साथ है. कंपनी की ओर से मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

विज्ञप्ति में लिखा गया कि घटना की गहन जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई कंपनी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, हम सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details