धनबाद: एक तरफ झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी है, वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी महिलाएं भी हैं, जिन्हें सरकार से शिकायत और नाराजगी है. महिलाओं की नाराजगी की एक ऐसी ही बानगी धनबाद में देखने को मिली. जहां महिलाएं उग्र हो गईं और अंचल कार्यालय का घेराव कर सड़क जाम कर दिया. साथ ही उन्होंने कार्यालय के बाहर मंईयां सम्मान योजना का पोस्टर भी फाड़ दिया और उसमें आग लगा दी.
दरअसल, मंईयां सम्मान योजना फॉर्म में त्रुटियों की जांच कराने के लिए महिलाएं अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. लेकिन न तो उनके फॉर्म की जांच हो रही है और न ही उन्हें किसी तरह की जानकारी मिल रही है.
प्रदर्शन कर रही कई महिलाओं का कहना है कि वे पिछले चार-पांच दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. यहां आने के बाद कार्यालय में ताला लगा हुआ है. ऐसे में हम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना फॉर्म में त्रुटियों की जांच कहां कराएं.
महिलाओं ने बताया कि इस मामले को लेकर हम उपायुक्त कार्यालय भी गए हैं. वहां अधिकारी ने हमें अंचल कार्यालय जाने को कहा. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय में गड़बड़ियों की जांच की जा रही है. लेकिन यहां आने के बाद करीब 200 से 300 महिलाएं अधिकारी या कर्मचारी का इंतजार कर रही हैं. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
महिलाओं ने बताया कि काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया तो हम सड़क पर बैठ गई हैं, ताकि हम सभी को न्याय मिल सके. उनका कहना है कि झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना को आधी महिलाओं में बांट दिया है और आधी को एक भी किस्त नहीं दी है. इसलिए अगर सरकार इस योजना का लाभ देना चाहती है तो सभी महिलाओं को दे वरना इसे बंद कर दे.
एक लड़की ने मीडिया को बताया कि हम सभी पिछले चार-पांच दिनों से अपने घर और कॉलेज छोड़कर यहां आ रही हैं, लेकिन कर्मचारी गायब है. इसके बाद हम सभी सड़क पर उतर आई हैं, जबकि यहां मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोस्टर लगा हुआ था. हमने उसे फाड़ दिया है और जला रहे हैं. लड़की ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी दे रही हैं कि हम सभी को परेशान न करें, नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगी.
इस बीच, अंचलाधिकारी शशिकांत शंकर ने कहा कि पोस्टर फाड़ने वाली महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए ऑफिस के चक्कर लगा रही महिलाएं, कहा- करेंगी आंदोलन
मंईयां सम्मान योजना के सर्वर में आई तकनीकी खराबी, महिलाओं की बढ़ी परेशानी
मंईयां सम्मान योजना मेगा इवेंट या कुछ और, जानिए आखिर महिला क्यों कर रहीं शिकायत!