रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 155 गिल्ट (खैर की लकड़ी) बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर ने तस्करी के लिए गिल्ट (खैर की लकड़ी) एक खंडहर में छुपाया थे. बरामद गिल्ट की कीमत आठ लाख रुपए है. बहरहाल मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है और बरामद गिल्ट (खैर की लकड़ी) भी वन विभाग को सुपुर्द कर दिए गए हैं. तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
155 गिल्ट के साथ लकड़ी तस्कर गिरफ्तार:पुलिस के मुताबिक कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दानपुर क्षेत्र में एक वन तस्कर को देखा गया है. उसके पास अवैध लकड़ी के गिल्ट भी देखे गए हैं. सूचना मिलने के बाद टीम बिंदुखेड़ा गेट से दानपुर के लिए गश्त पर निकली. इसी बीच एक खंडहर में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जिस पर टीम ने उसे हिरासत में लेते हुए पूछताछ की.