जांजगीर चांपा :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले में कई जगह खास कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन ने ऑडिटोरियम में सुपर गर्ल्स कॉम्पिटिशन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए शहर की चुनिंदा महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.इस कार्यक्रम में खासकर उन महिलाओं को सम्मान मिला,जिन्होंने महिला पुरुष के भेद को दूर कर अपने हौंसलों से नया मुकाम हासिल किया है.
जांजगीर चांपा में महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश - Womens Day 2024
Womens Day 2024 जांजगीर चांपा में जिला प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.जिसमें नया मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.Womens Day in Janjgir Champa
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 8, 2024, 4:38 PM IST
पर्वतारोही अमिता श्रीवास का सम्मान :इस कार्यक्रम में चांपा निवासी अमिता श्रीवास को भी सम्मानित किया गया. अमिता श्रीवास माउंटेनियर हैं.जिन्होंने अफ्रीका के तंजानिया में माउंट किलीमंजारों में चढ़ाई की है.माउंटेनियर अमिता श्रीवास अब सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई करने की तैयारियों में जुटी हैं.माउंटेनियर अमिता श्रीवास की उपलब्धि के लिए जांजगीर चांपा कलेक्टर ने वूमेंस डे पर उनका सम्मान किया.इस दौरान कलेक्टर ने अमिता श्रीवास को एवरेस्ट फतेह करने की शुभकामनाएं दी हैं.
महिलाओं और स्कूली छात्राओं के लिए कार्यक्रम :आपको बता दें कि जांजगीर चांपा जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूली छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए सुपर गर्ल का आयोजन किया था. जिसमें बच्चो ने गीत नृत्य और नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी. वहीं सामाजिक और राजनिति के क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिला प्रतिनिधियों के लिए भी जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.इन कार्यक्रमों में भी महिलाओं को सम्मानित किया गया. जांजगीर जिला प्रशासन ने इन कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं सशक्तिकरण का संदेश दिया.साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात भी कही गई.