ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ की शराब पी गए कवर्धा वाले, नए साल पर जमकर छलका जाम - DRANK ALCOHOL ONE AND HALF CRORE

कबीरधाम आबकारी विभाग ने जो आंकड़े नए साल पर शराब बिक्री के दिए हैं वो होश उड़ाने वाले हैं.

LIQUOR WORTH 1 CRORE 57 LAKHS
कम कीमत वाली शराब ज्यादा बिकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 10:25 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 9:31 PM IST

कवर्धा: नए साल का जश्न पूरे छत्तीसगढ़ में पूरे जोश के साथ एन्जॉय किया गया. शराब खरीदने और पीने वालों ने नए साल पर जमकर जाम छलकाए. कबीरधाम आबकारी विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो शराब बिक्री के आंकड़े आपको हैरत में डाल देंगे. अकेले कवर्धा में शराब पीने वालों ने 1 दिन में 1 करोड़ 57 लाख की शराब गटक ली. आबकारी विभाग के अधिकारी अजय कुमार ध्रुव खुद कहते हैं कि ये आंकड़े पिछले साल की बिक्री की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा हैं.

डेढ़ करोड़ की शराब पीए गए कवर्धा वाले: आबकारी विभाग के मुताबिक 1 जनवरी के शराब बिक्री का रिकार्ड दर्ज किया गया. एक ही दिन में पूरे जिले में 1 करोड़ 57 लाख की शराब सरकारी दुकानों से बेची गई. आबकारी विभाग का कहना है कि इस साल शराब खरीदने वालों की संख्या भी पिछली साल की तुलना में ज्यादा रही.

साल 2024 में जो शराब बिकने का रिकार्ड था वो इस साल टूट गया. इस साल चालीस फीसदी शराब पिछले साल की तुलना में ज्याद बिकी. - अजय कुमार ध्रुव, आबकारी निरीक्षक, कवर्धा

कम कीमत वाली शराब ज्यादा बिकी: आबकारी विभाग का कहना है कि कीमती शराब की खपत इस बार कम हुई. सबसे ज्यादा बिक्री कम कीमत वाली शराब की हुई. आबकारी विभाग का मानना है कि बिक्री का बड़ा हिस्सा और मुनाफा कम कीमत वाली शराब के बिकने से हुई है. आबकारी विभाग के मुताबिक साल 2024 में एक दिन में 1 करोड़ 11 लाख की शराब बिकी थी.

छत्तीसगढ़ के इस जिले में रोजाना एक करोड़ की लोग गटक जाते हैं शराब, आबादी महज सात लाख - Dhamtari Excise department
धमतरी वासी गटक गए 300 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग का बयान
बेमेतरा के शराबी सरकार पर मेहरबान, राजस्व के लिए खूब छलका रहे जाम

कवर्धा: नए साल का जश्न पूरे छत्तीसगढ़ में पूरे जोश के साथ एन्जॉय किया गया. शराब खरीदने और पीने वालों ने नए साल पर जमकर जाम छलकाए. कबीरधाम आबकारी विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो शराब बिक्री के आंकड़े आपको हैरत में डाल देंगे. अकेले कवर्धा में शराब पीने वालों ने 1 दिन में 1 करोड़ 57 लाख की शराब गटक ली. आबकारी विभाग के अधिकारी अजय कुमार ध्रुव खुद कहते हैं कि ये आंकड़े पिछले साल की बिक्री की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा हैं.

डेढ़ करोड़ की शराब पीए गए कवर्धा वाले: आबकारी विभाग के मुताबिक 1 जनवरी के शराब बिक्री का रिकार्ड दर्ज किया गया. एक ही दिन में पूरे जिले में 1 करोड़ 57 लाख की शराब सरकारी दुकानों से बेची गई. आबकारी विभाग का कहना है कि इस साल शराब खरीदने वालों की संख्या भी पिछली साल की तुलना में ज्यादा रही.

साल 2024 में जो शराब बिकने का रिकार्ड था वो इस साल टूट गया. इस साल चालीस फीसदी शराब पिछले साल की तुलना में ज्याद बिकी. - अजय कुमार ध्रुव, आबकारी निरीक्षक, कवर्धा

कम कीमत वाली शराब ज्यादा बिकी: आबकारी विभाग का कहना है कि कीमती शराब की खपत इस बार कम हुई. सबसे ज्यादा बिक्री कम कीमत वाली शराब की हुई. आबकारी विभाग का मानना है कि बिक्री का बड़ा हिस्सा और मुनाफा कम कीमत वाली शराब के बिकने से हुई है. आबकारी विभाग के मुताबिक साल 2024 में एक दिन में 1 करोड़ 11 लाख की शराब बिकी थी.

छत्तीसगढ़ के इस जिले में रोजाना एक करोड़ की लोग गटक जाते हैं शराब, आबादी महज सात लाख - Dhamtari Excise department
धमतरी वासी गटक गए 300 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग का बयान
बेमेतरा के शराबी सरकार पर मेहरबान, राजस्व के लिए खूब छलका रहे जाम
Last Updated : Jan 3, 2025, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.