ETV Bharat / state

रायपुर फायरिंग कांड के आरोपी गिरफ्तार, रौब जमाने के चक्कर में पहुंचे जेल - RAIPUR POLICE ACTION

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की रात को फायरिंग की घटना हुई थी. इस केस में पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है.

RAIPUR FIRING CASE
रायपुर फायरिंग कांड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 9:17 PM IST

रायपुर: रायपुर के गोल बाजार इलाके में रविवार की रात को फायरिंग की घटना हुई. रात 12.30 बजे मटका लाइन में असमाजिक तत्वों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल जब्त किया है. रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्शन: रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि गोल बाजार के मटका लाइन में रविवार की देर रात को कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग की. लोगों पर रौब जमाने के लिए हवाई फायरिंग की गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही रायपुर पुलिस के एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को मिली. पूरी टीम एक्टिव हो गई. 10 अलग अलग टीमों का गठन किया गया. सीसीटीवी खंगाले गए और आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम की पहचान की गई. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अपना इंप्रेशन दिखाने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. फायरिंग से इलाके में हड़कंप मचाने की कोशिश की. तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम दोनों आरोपी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. रायपुर पुलिस क्राइम की घटना को लेकर तुरंत एक्शन में आई और आरोपियों को जेल के पीछे पहुंचाया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी रायपुर में फायरिंग की घटनाएं हुई. जिसे पुलिस ने समय रहते सुलझा लिया.

बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान

छत्तीसगढ़ एटीएस का मुंबई में एक्शन, तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने का था प्लान

रायपुर: रायपुर के गोल बाजार इलाके में रविवार की रात को फायरिंग की घटना हुई. रात 12.30 बजे मटका लाइन में असमाजिक तत्वों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल जब्त किया है. रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्शन: रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि गोल बाजार के मटका लाइन में रविवार की देर रात को कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग की. लोगों पर रौब जमाने के लिए हवाई फायरिंग की गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही रायपुर पुलिस के एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को मिली. पूरी टीम एक्टिव हो गई. 10 अलग अलग टीमों का गठन किया गया. सीसीटीवी खंगाले गए और आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम की पहचान की गई. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अपना इंप्रेशन दिखाने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. फायरिंग से इलाके में हड़कंप मचाने की कोशिश की. तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम दोनों आरोपी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. रायपुर पुलिस क्राइम की घटना को लेकर तुरंत एक्शन में आई और आरोपियों को जेल के पीछे पहुंचाया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी रायपुर में फायरिंग की घटनाएं हुई. जिसे पुलिस ने समय रहते सुलझा लिया.

बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान

छत्तीसगढ़ एटीएस का मुंबई में एक्शन, तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने का था प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.