ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में खत्म हो रहा मेयर का कार्यकाल, अब कलेक्टर संभालेंगे चार्ज - MUNICIPAL BODY ELECTIONS

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब सरकार ने आदेश जारी कर जिला कलेक्टरों को प्रशासक नियुक्त किया है.

Municipal body elections in CG
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 10:07 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में देरी की वजह से कई नगर निगमों में मेयर का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में शहर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम में प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है. छत्तीसगढ़ के ऐसे सभी नगर निगमों में मेयर का कार्यकाल के समाप्त होने के बाद जिला कलेक्टर नगर निगम के प्रशासक होंगे.

राज्य सरकार ने जारी किए आदेश : छत्तीसगढ़ में कुल 10 नगर निगम है, जिनका कामकाज मेयर के कार्यकाल के खत्म होने के बाद प्रशासक देखेंगे. अब नगर निगम के प्रशासक जिले के कलेक्टर ही होंगे. इस संबंध में सरकार की ओर से राजपत्र में आदेश जारी कर दिया गया है.

राजनांदगांव में 2 जनवरी से कलेक्टर का चार्ज : नगर निगम में मेयर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासकों की नियुक्ति प्रक्रिया और चार्ज लेने का काम शुरू हो गया है. राजनांदगांव में 2 जनवरी से नगर निगम का प्रभार जिला कलेक्टर के हाथ में चला गया है. यहां विधिवत जिले के कलेक्टर अब नगर निगम के प्रशासक के तौर पर काम देख रहे हैं.

3 जनवरी से यहां खत्म होगा कार्यकाल : 3 जनवरी को बिलासपुर नगर निगम और जगदलपुर नगर निगम के मेयर का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. इन दोनों नगर निगमों पर अब जिले के कलेक्टर नगर निगम का कामकाज देखेंगे.

5 जनवरी को इन निकायों में बदलेंगे प्रशासक : छत्तीसगढ़ के पांच नगर निगम ऐसे हैं, जहां 5 जनवरी को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अब वहां पर जिले के कलेक्टर नगर निगम प्रशासक होंगे. इन पांच नगर निगमों में राजधानी रायपुर भी शामिल है. रायपुर में 5 जनवरी को मेयर एजाज ढेबर का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. उनकी जगह पर रायपुर कलेक्टर प्रशासक होंगे. इसके साथ ही धमतरी, दुर्ग, रायगढ़ और चिरमिरी का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अब यहां पर जिले के कलेक्टर नगर निगम के प्रशासक होंगे.

कोरबा और अंबिकापुर में कार्यकाल : 7 जनवरी नगर निगम अंबिकापुर में मेयर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अंबिकापुर जिला कलेक्टर 7 जनवरी से नगर निगम का कार्यभार संभालेंगे. वहीं, नगर निगम कोरबा का कार्यकाल 9 जनवरी को समाप्त हो रहा है. इसके बाद कोरबा कलेक्टर के जिम्मे कोरबा नगर निगम का कामकाज रहेगा.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र : एक तरफ जहां मेयर के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं और जिला कलेक्टरों को नगर निगम प्रशासक की जिम्मेदारी दी जा रही है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय निकाय चुनाव को लेकर के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. महंत ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि सरकार निकाय चुनाव को टाल रही है. डॉ महंत ने आयोग से मांग किया है कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं.

''नौकरी नहीं तो इच्छा मृत्यु चाहिए, गिरफ्तारी से नहीं डरते'', सहायक शिक्षकों की चेतावनी
बलरामपुर के पवई जलप्रपात में डूबे नाबालिग छात्र का शव बरामद
कस्टम अधिकारी बनकर ठगे 39.20 लाख, पार्सल में संदिग्ध सामान मिलने का दिया झांसा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में देरी की वजह से कई नगर निगमों में मेयर का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में शहर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम में प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है. छत्तीसगढ़ के ऐसे सभी नगर निगमों में मेयर का कार्यकाल के समाप्त होने के बाद जिला कलेक्टर नगर निगम के प्रशासक होंगे.

राज्य सरकार ने जारी किए आदेश : छत्तीसगढ़ में कुल 10 नगर निगम है, जिनका कामकाज मेयर के कार्यकाल के खत्म होने के बाद प्रशासक देखेंगे. अब नगर निगम के प्रशासक जिले के कलेक्टर ही होंगे. इस संबंध में सरकार की ओर से राजपत्र में आदेश जारी कर दिया गया है.

राजनांदगांव में 2 जनवरी से कलेक्टर का चार्ज : नगर निगम में मेयर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासकों की नियुक्ति प्रक्रिया और चार्ज लेने का काम शुरू हो गया है. राजनांदगांव में 2 जनवरी से नगर निगम का प्रभार जिला कलेक्टर के हाथ में चला गया है. यहां विधिवत जिले के कलेक्टर अब नगर निगम के प्रशासक के तौर पर काम देख रहे हैं.

3 जनवरी से यहां खत्म होगा कार्यकाल : 3 जनवरी को बिलासपुर नगर निगम और जगदलपुर नगर निगम के मेयर का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. इन दोनों नगर निगमों पर अब जिले के कलेक्टर नगर निगम का कामकाज देखेंगे.

5 जनवरी को इन निकायों में बदलेंगे प्रशासक : छत्तीसगढ़ के पांच नगर निगम ऐसे हैं, जहां 5 जनवरी को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अब वहां पर जिले के कलेक्टर नगर निगम प्रशासक होंगे. इन पांच नगर निगमों में राजधानी रायपुर भी शामिल है. रायपुर में 5 जनवरी को मेयर एजाज ढेबर का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. उनकी जगह पर रायपुर कलेक्टर प्रशासक होंगे. इसके साथ ही धमतरी, दुर्ग, रायगढ़ और चिरमिरी का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अब यहां पर जिले के कलेक्टर नगर निगम के प्रशासक होंगे.

कोरबा और अंबिकापुर में कार्यकाल : 7 जनवरी नगर निगम अंबिकापुर में मेयर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अंबिकापुर जिला कलेक्टर 7 जनवरी से नगर निगम का कार्यभार संभालेंगे. वहीं, नगर निगम कोरबा का कार्यकाल 9 जनवरी को समाप्त हो रहा है. इसके बाद कोरबा कलेक्टर के जिम्मे कोरबा नगर निगम का कामकाज रहेगा.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र : एक तरफ जहां मेयर के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं और जिला कलेक्टरों को नगर निगम प्रशासक की जिम्मेदारी दी जा रही है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय निकाय चुनाव को लेकर के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. महंत ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि सरकार निकाय चुनाव को टाल रही है. डॉ महंत ने आयोग से मांग किया है कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं.

''नौकरी नहीं तो इच्छा मृत्यु चाहिए, गिरफ्तारी से नहीं डरते'', सहायक शिक्षकों की चेतावनी
बलरामपुर के पवई जलप्रपात में डूबे नाबालिग छात्र का शव बरामद
कस्टम अधिकारी बनकर ठगे 39.20 लाख, पार्सल में संदिग्ध सामान मिलने का दिया झांसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.