रायपुर: रायपुर से नवा रायपुर को जोड़ने के लिए रेलवे ट्रैक बिछाया गया. रेल के जरिए जब रायपुर से नवा रायपुर जुड़ेगा तो लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी. पैसे की बड़ी बचत होगी. समय भी कम लगेगा. नवा रायपुर से रायपुर आने या फिर जाने वालों के लिए रेल सुविधा नई क्रांति ले आएगा. महंगाई के इस दौर में बड़ी बचत मुसाफिरों को होगी. मुसाफिरों को उम्मीद थी कि जल्द से जल्द ट्रेन का परिचालन शुरु हो जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं.
रायपुर टू नया रायपुर: लोगों का कहना है कि उनको उम्मीद थी कि जल्द से जल्द इस रुट पर रेलों का चलना शुरु हो जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि ट्रेन अबतक क्यों नहीं चलाया इस बात की उनको जानकारी नहीं है. नवा रायपुर रेलवे स्टेशन पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों को उम्मीद है कि निर्माण कार्य जैसे ही पूरा होगा वैसे ही रेल भी चलनी शुरु हो जाएगी. नए साल पर लोगों को जल्द ही ये सौगात रेलवे दे सकती है.
निर्माण कार्यों में हो रही देरी: ग्राउंड जीरो पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो पाया कि स्टेशन को बनाने का काम जारी है. चल रहे कामों को देखकर लोगों की भी राय है कि अभी काफी वक्त यहां से ट्रेन के परिचालन में लगने वाला है. हालाकि तेज गति से सर्व सुविधा युक्त स्टेशन बनाने के काम में मजदूर लगे हुए हैं. लोगों को भी उम्मीद है कि आने वाले में वक्त में वो ट्रेन के जरिए रायपुर से नवा रायपुर का सफर पूरा कर पाएंगे.